Image

मध्यप्रदेश के ये किसान गुलाब की खेती से कमा रहे 20 लाख रुपए सलाना: आप भी सीखें तरीका

फूलों में गुलाब (Rose) की अपनी एक अलग ही भूमिका है। इसकी सुगंध और खूबसूरती से हर कोई आकर्षित होता है। इसलिए अगर आप एक किसान हैं और खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो गुलाब की खेती (Rose Cultivation) का विकल्प आपके लिए बेहतर होगा। गुलाब की खेती के अनेकों लाभ हैं, एक तो ये आपको लाखों रुपए आमदनी देगा और साथ ही इसकी सुगन्ध से आपके आस-पास सकारात्मकता फैली रहेगी।

आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे किसान की है जो इस उन्नत किस्म की खेती यानि गुलाब की खेती (Rose cultivation) 20 वर्षों कर रहे हैं और इससे वह प्रतिदिन 8 हजार रुपए आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।

सुधीर वर्मा (Sudhir Varma)

वह किसान सुधीर वर्मा (Sudhir Varma) हैं जो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) नर्मदापुरम से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने मात्र 8 एकड़ में गुलाब के देसी पौधों को लगाया हुआ है। उन्होंने आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व मात्र 15 पौधों से अपने कार्य का शुभारंभ किया था परंतु आज वही इस खेती में इतनी सफलता हासिल कर चुके हैं कि कई लोगों को इसमें रोजगार भी दिया हुआ है। उनके खेतों में उगाए गए देशी गुलाब बेहद खूबसूरत और आकर्षक होने के साथ सुगंधित होते हैं जिस कारण इसका मार्केट में खूब डिमांड है।

कम पढ़े लिखे होने के बावजूद पाई सफलता

वैसे तो सुधीर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है परंतु वह काफी तेज-तर्रार हैं। उन्होंने मात्र आठवीं तक की ही शिक्षा ग्रहण की है। इसके उपरांत उन्होंने खेती को अपने आय का स्रोत बना लिया। परंतु जब उन्होंने देखा कि ट्रेडिशनल खेती में उन्हें फायदा नहीं हो रहा है तो उन्नत किस्म की खेती को अपनाया और गुलाब के पौधों को लगाकर उसमें अपना लक अजमाया। वह कहते हैं कि गुलाब की खेती में मुझे प्रतिदिन काफी मेहनत करना पड़ता है परंतु मैं इससे अच्छा पैसा कमा लेता हूं। वह प्रतिदिन 3:00 बजे उठ जाते हैं और फिर खेतों से फूलों को तोड़कर मार्केट में लेकर चले जाते हैं।

लोगों को दिया है रोजगार

ऐसा नहीं है कि उनकी खेती से उन्हें ही लाभ होता है बल्कि उन्होंने अपने स्थानीय लोगों को अपने खेतों में काम करने के लिए रखा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। वह अपने गुलाब की थोक बिक्री के अलावा लोगों के घरों में डिलीवरी भी करते हैं जिससे उन्हें थोक से अधिक लाभ मिल जाता है। वह कहते हैं कि मेरे लिए गुलाब की खेती काफी लाभदायक है और मैं ये चाहूंगा कि एक बार सभी किसान इसे अपनाकर देखें।

वार्षिक टर्नओवर है 20-22 लाख रुपए

उनका मानना है कि अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो व्यवसाय करें या फिर खेती। क्योंकि इसमें कोई प्रतिबंध नहीं है कि आप इतने रुपए ही कमाएंगे। वह अपनी खेती से हर वर्ष लगभग 20-22 लाख रुपए कमा रहे हैं इसलिए अगर आप मेहनती है तो बिजनेस या खेती का चयन करें। जिससे आप एक सफल व्यक्ति बनकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनेंगे।

रखें कुछ बातों का ध्यान

वह कहते हैं कि अगर आप गुलाब की खेती प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जैसे आप फूलों की कटिंग कर रहे हैं तो आपको इसे जमीन से डेढ़ फीट ऊंची करके ही काटनी है। अगर इसके नीचे तने के साथ तीन-चार पत्तियां नीचे तने में नहीं होंगी तो यह नया तना तैयार नहीं करेगा। आपका तना जितना ही लंबा होगा मार्केट में उसका उतना ही अधिक पैसा मिलेगा क्योंकि ऐसे इसकी सजावट में सहूलियत मिलती है। अगर आप चाहेंगे कि पहले वर्ष में ही गुलाब की खेती से पैसे कमाने लगे तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि 1 वर्ष तो इसे अच्छी तरह विकसित होने में ही लग जाता है। वही आप दूसरे वर्ष से गुलाब से पैसे कमाने शुरू कर देंगे। अगर आप 40 दिनों तक किसी पौधे से गुलाब को नहीं तोड़ते हैं तो वह फूल पेड़ पर ही रहेगा। 

रखें जलवायु का ध्यान

अगर आप गुलाब की खेती प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए मिट्टी की नमी 70 से 85% होनी चाहिए। वही वहां का जलवायु 26 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट होना चाहिए। अगर आप तापमान के संतुलन का ध्यान रख लेते हैं तो आप आसानी से इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। अगर आपने पौधे से फूल तोड़ लिए हैं तो वह फिर से 40 दिनों में खिलकर कर तैयार हो जाएंगे।

ऐसे करें बेड तैयार

गुलाब की खेती तैयार करने से पूर्व आपको जमीन को अच्छी तरह तैयार करने की आवश्यकता होती है। जमीन अच्छी तरह बेड के तौर पर तैयार होना चाहिए और इस मिट्टी से बने बेड की ऊंचाई डेढ़ फुट तथा चौड़ाई 90 सेंटीमीटर होना चाहिए। वही बेड के बीच की दूरी 30-40 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जब आप मिट्टी का बेड बनाएं तो इसमें ऑर्गेनिक कम्पोस्ट जरूर मिलाएं। फिर आप पौधे को 15 सेंटीमीटर की दूरी देते हुए हांथो से लगाएं।

रखें सिंचाई, खाद तथा कीटनाशक का ध्यान

जब पौधे लग जाए तो इसकी सिंचाई तथा खानपान का बेहद ध्यान रखना पड़ता है। सिंचाई के साथ आपको खाद्य में कैल्शियम, क्लोरी, यूरिया आदि का छिड़काव करना पड़ता है। मात्र दो माह में आपके पौधे से फूल प्राप्त होने लगेंगे लेकिन यह बहुत नाजुक होते हैं जिस कारण इस में कीट लगने लगते हैं। आपको इन कीटों से बचाव के लिए भी दवाओं का छिड़काव करना चाहिए।

किसान साथी यदि खेती किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें kurmiworld.com@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फ़ोन नम्बर +91 9918555530 पर कॉल करके या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं Kurmi World के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल ।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।