कुर्मी समाज की बेटी ने पेश की मिसाल, जन्मदिन पर दी जिंदगी

जन्मदिन पर जीवनदान — अर्चना सिंह पटेल बनीं समाजसेवा की मिसाल

प्रयागराज, 
जब लोग जन्मदिन पर उपहार पाते हैं, वहीं बांदा की समाजसेवी और समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने एक ज़रूरतमंद को अपनी किडनी दान करके जीवनदान दिया। यह प्रेरणादायक कार्य उन्होंने अपने 47वें जन्मदिन, डॉक्टर्स डे और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर किया।

अर्चना सिंह पटेल का यह कार्य न सिर्फ एक मानव सेवा का उदाहरण है, बल्कि उन्होंने इसे अपने दिवंगत पति की अंतिम इच्छा और अखिलेश यादव जी के सामाजिक संघर्षों को समर्पित कर दिया। पूर्व शिक्षिका रही अर्चना जी ने पति के निधन के बाद समाज सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया।

सेवा की राह में उन्होंने वर्ष 2022 से रक्तदान शुरू किया, 2024 में पुनः रक्तदान और 2025 में अपनी आंखें भी दान कीं। और अब, प्रयागराज के कैंट जनरल अस्पताल में एक ज़रूरतमंद मरीज को किडनी दान कर देशभर में एक मिसाल कायम कर दी। यह प्रक्रिया KGMU लखनऊ के माध्यम से संपन्न हुई।

उन्होंने कहा:

“मेरे पति ने मुझे हमेशा प्रेरित किया कि मैं समाज के लिए कुछ करूं। अखिलेश यादव जी सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं — उनके जन्मदिन पर जीवनदान देना मेरे लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने समाज को संदेश दिया कि अंगदान सबसे बड़ा उपहार है और हर व्यक्ति को इसके लिए आगे आना चाहिए। साथ ही, स्वरूप रानी हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ० बद्रीविशाल का उन्होंने विशेष आभार भी व्यक्त किया।

यह कार्य न केवल कुर्मी समाज, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है कि जन्मदिन केवल केक काटने का नहीं, बल्कि किसी को जिंदगी देने का दिन भी बन सकता है।