दशरथ मांझी नहीं बल्कि पढें 'स्वच्छता माउंटेन मैन' जीतेंद्र महतो की प्रेरक कहानी

5 साल तक की नंदन पर्वत की सफाई: झारखंड के जीतेंद्र महतो बने 'स्वच्छता पर्वत योद्धा'

देवघर (झारखंड)। झारखंड के देवघर स्थित नंदन पर्वत की तस्वीर बदलने वाले जीतेंद्र महतो की कहानी किसी दशरथ मांझी से कम नहीं है। जीतेंद्र ने लगातार 5 वर्षों तक अपने बलबूते नंदन पर्वत की सफाई की। प्रेरणा की वजह बेहद मानवीय थी — एक दिन उनके बेटे के पैर में पर्वत पर घूमते समय शीशे का टुकड़ा चुभ गया। यही घटना उनके जीवन का मोड़ बनी और उन्होंने पर्वत को 'शीशा फ्री' करने की ठान ली।

एक पिता की पीड़ा ने जगाई सफाई की प्रेरणा

अक्टूबर 2015 में इस मिशन की शुरुआत हुई। जीतेंद्र महतो झारखंड सरकार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बेटे की चोट के बाद उन्होंने झाड़ू उठाया और पर्वत पर सफाई शुरू की। कुछ ही दिनों में पार्क के प्रबंधन ने भी उन्हें सहयोग दिया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया।

20 डस्टबिन बनाए, शीशा-सीमेंट-बालू से

जीतेंद्र ने पर्वत से इकट्ठा किए शीशे को सीमेंट और बालू में मिलाकर 20 डस्टबिन बनाए। इनमें से 10 डस्टबिन पार्क के अंदर और 10 बाहर लगाए। उन्होंने पर्यटकों से अपील भी की कि कांच की बोतलों का इस्तेमाल बंद हो, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

प्रशासनिक बाधाओं से भी नहीं रुके कदम

जब पार्क के मैनेजर ने बिना अनुमति सफाई रोकने को कहा, तो जीतेंद्र ने 6 महीने तक प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगाए। अंततः एक जिला अधिकारी से अनुमति मिलने पर सफाई दोबारा शुरू की। उन्होंने पौधारोपण का भी बीड़ा उठाया।

कोरोना में चोट, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

कोरोना काल में हाथ में चोट लगने से उन्हें कुछ समय रुकना पड़ा।  नंदन पर्वत के पास स्थित तालाब की सफाई भी उन्होंने खुद की है।

जीतेंद्र महतो का संदेश

जीतेंद्र का कहना है, "एक पौधा लगाना बेटी के विवाह के समान है। खुद के लिए तो हर कोई जीता है, समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए।" वे अब भी अपने अवकाश के दिन सफाई और हरियाली को समर्पित करते हैं।

हमें उम्मीद है कि इस कहानी से आप सभी को प्रेरणा मिली होगी या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या नम्बर +91 9918555530 पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो नम्बर +91 9918555530 पर भेज सकते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।