"सरदार पटेल को जानो, सरदारवाद को अपनाओ: सरदार धाम यात्रा पर निकले सरदार सैनिक"

सरदार धाम यात्रा — विचारधारा, संगठन और आत्मशक्ति की प्रेरणादायी यात्रा
वाराणसी, उत्तर प्रदेश – सरदार सेना की ओर से एक ऐतिहासिक पहल के रूप में "सरदार धाम यात्रा" का शुभारंभ मंगलवार को वाराणसी से हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल की मलदहिया स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल ने इस प्रशिक्षण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया।
यह यात्रा मात्र एक भ्रमण नहीं, बल्कि विचार, संगठन और आत्मशक्ति को समर्पित एक अनुकरणीय मिशन है। प्रशिक्षण दल गुजरात के करमसद, बारडोली, नडियाद और सरदार धाम जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेगा और सरदार वल्लभभाई पटेल के कृतित्व और विचारों पर गहराई से शोध कर उनके सरदारवादी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेगा।
सरदारवादी विचारधारा का संदेश गाँव-गाँव तक
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने कहा कि –
“जिस तरह सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया, राष्ट्रीय हितों में निर्णय लिए और किसानों के लिए दूरदृष्टि से मंडियां स्थापित कीं – उसी रास्ते पर चलने का समय आ गया है।”
उन्होंने बताया कि 16 प्रमुख पदाधिकारी, जिनमें प्रदेश संगठन प्रभारी एडवोकेट रामलाल पटेल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र पटेल प्रखर जैसे नेता शामिल हैं, सरदार सेना की कोर टीम का हिस्सा बनकर गुजरात रवाना हुए हैं।
सम्मानपूर्वक विदाई
जिला संयोजक अमन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों सरदार सैनिकों ने इन पदाधिकारियों को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सरदार सेना के सैकड़ों पदाधिकारी इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहे और सरदार धाम यात्रा रथ को पूरे जोश के साथ रवाना किया।
डॉ. पटेल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“आप सभी प्रेरणास्त्रोत बनें और उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में सरदार सेना के विस्तार में अहम भूमिका निभाएं।”