सामाजिक न्याय और राजनीतिक संघर्ष के प्रतीक: अयोध्या के चंद्रकेश पटेल का सफर

ShyamJi Verma

चंद्रकेश पटेल: कुर्मी समाज का उभरता हुआ संघर्षशील चेहरा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के ग्राम उमरनी पिपरी में जन्मे श्री चंद्रकेश पटेल जी कुर्मी समाज के उन चेहरों में से हैं, जिन्होंने सादगी, संघर्ष और सेवा को अपना जीवन मंत्र बनाया है। 12 अगस्त 1986 को एक साधारण किसान परिवार में जन्मे श्री पटेल का जीवन शुरू से ही कठिनाइयों और मेहनत का पर्याय रहा। उनके पिताजी श्री मेड़ई लाल वर्मा जी एक परिश्रमी कृषक हैं और माताजी श्रीमती सावित्री देवी जी ने उन्हें भारतीय संस्कृति और मूल्यों से संस्कारित किया।

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन
चंद्रकेश पटेल ने अपनी शिक्षा देश दीपक इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी, बीकापुर से प्राप्त की। स्कूल जीवन से ही उनमें समाज सेवा की अलख जगी और यही जज्बा उन्हें राजनीति की ओर ले गया।

राजनीतिक यात्रा
2001 में 'अपना दल' से राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए चंद्रकेश पटेल ने 2005 में न्याय पंचायत अध्यक्ष का दायित्व संभाला। 2011 में युवा मंच के जिला अध्यक्ष बनकर युवाओं की आवाज बने और आज 'अपना दल (कमेरावादी)' के जिला मीडिया प्रभारी के रूप में सक्रिय हैं।

सामाजिक संघर्ष और योगदान
श्री चंद्रकेश पटेल ने मा. पल्लवी पटेल के नेतृत्व में शिक्षा, सामाजिक अन्याय, और हक-हकूक के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया। वे भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत डॉ. सोनेलाल पटेल से प्रेरित हैं।

उन्होंने अब तक 11 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण दिया है। उनका जीवन बौद्ध दर्शन, सामाजिक समरसता और बराबरी के सिद्धांतों पर आधारित है।

पारिवारिक जीवन
इनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी पटेल शिक्षित एवं कुशल गृहिणी हैं। इनके चार बेटियाँ और एक पुत्र हैं, जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

साफ-सुथरी छवि और सामाजिक प्रतिष्ठा
चंद्रकेश पटेल का जीवन किसी भी विवाद से परे रहा है। उनकी साफ छवि, स्पष्ट राजनीतिक दृष्टिकोण और जनसेवा की भावना उन्हें कुर्मी समाज में एक सशक्त प्रतिनिधि के रूप में स्थापित करती है।

सोशल मीडिया और संपर्क

हमें उम्मीद है कि इस कहानी से आप सभी को प्रेरणा मिली होगी या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या नम्बर +91 9918555530, 9839837144 पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो नम्बर +91 9918555530, 9839837144 पर भेज सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।