जौनपुर में डॉ. गोरखनाथ पटेल का शिक्षा विभाग में स्वर्णिम कार्यकाल, नौनिहालों को दी नई उड़ान

जौनपुर में 11 वर्षों में सबसे लंबा कार्यकाल निभाने वाले पहले बीएसए बने डॉ. गोरखनाथ पटेल, शिक्षा में लाए नई ऊर्जा
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में डॉ. गोरखनाथ पटेल ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। डॉ. पटेल पिछले 11 वर्षों में सबसे अधिक समय तक कार्यभार संभालने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बन गए हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में कार्यभार संभाला था और जुलाई 2025 में अपने कार्यकाल के पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं।
अपने सेवा काल में डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज कराई हैं। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, पौधरोपण, योग, जौनपुर महोत्सव समेत विभिन्न जागरूकता अभियानों में भागीदारी कर शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयां दीं। उनकी मेहनत, सक्रियता और लगन का परिणाम है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतरीन सुधार देखने को मिला है।
बीते 11 वर्षों में कोई भी बीएसए इतनी लंबी सेवा नहीं दे सका। इससे पहले राजेंद्र सिंह ने लगभग साढ़े तीन वर्ष तक कार्यभार संभाला था। शेष बीएसए का कार्यकाल एक से दो वर्षों तक ही रहा।
बीते 11 वर्षों में जौनपुर में बीएसए का कार्यकाल:
-
डॉ. गोरखनाथ पटेल: 16 जुलाई 2021 से वर्तमान तक
-
प्रवीण तिवारी: 20 फरवरी 2020 से 14 जुलाई 2021 तक
-
राजेंद्र सिंह: 8 जुलाई 2017 से 3 फरवरी 2020 तक
-
अन्य बीएसए और प्रभारी: एक से दो वर्षों तक
डॉ. गोरखनाथ पटेल की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देना है।
हमें उम्मीद है कि इस कहानी से आप सभी को प्रेरणा मिली होगी या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या नम्बर +91 9918555530, 9839837144 पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो नम्बर +91 9918555530, 9839837144 पर भेज सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।