कुर्मी समाज के गौरव खुशाल पटेल ने रचा इतिहास: पॉवरलिफ्टिंग में बना नया राष्ट्रीय चैंपियन

छत्तीसगढ़ के खुशाल पटेल बने राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन, भारतीय टीम में हुआ चयन
भिलाई/दावनगेरे
छत्तीसगढ़ और कुर्मी समाज के लिए गौरव का क्षण! कर्नाटक के दावनगेरे में 22 से 30 जून तक आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर महिला-पुरुष पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल ने इतिहास रच दिया।
खुशाल ने 59 किलोग्राम भारवर्ग (अंडर-23) श्रेणी में कुल 642.5 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
उनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
-
स्क्वाट: 242.5 किलो
-
बेंच प्रेस: 147.5 किलो
-
डेडलिफ्ट: 252.5 किलो
इस अद्वितीय प्रदर्शन के साथ खुशाल ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया और भारतीय पॉवरलिफ्टिंग टीम में उनका चयन किया गया है।
खुशाल पटेल की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे छत्तीसगढ़ और कुर्मी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
खुशाल के पिता श्री महेश पटेल स्वयं एक पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता पॉवरलिफ्टर रहे हैं और वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र के टी एंड डी विभाग में कार्यरत हैं।
इससे पहले वर्ष 2025 में खुशाल ने बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में “स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ़ छत्तीसगढ़” का खिताब जीता था और जम्मू में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया था।
उनकी इस उपलब्धि पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, बीएसपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक बी.एल. चंदवानी, अर्जुन अवार्डी राजेन्द्र प्रसाद, कोच कृष्णा साहू, जयदीप साहू, आसिफ अली व अन्य खेलप्रेमियों और अधिकारियों ने बधाई दी।
कुर्मी समाज को इस उभरते सितारे पर गर्व है।