- मुख्य /
- समाचार /
- खेत खलिहान
माता-पिता मेडिकल क्षेत्र में, बेटा कहलाता है सेलिब्रिटी किसान, लाखों में है कमाई
“नौकरी में व्यक्ति दूसरे के लिए मेहनत करता है, बदले में मेहनताना पाता है। लेकिन कृषि उसे और उसके साथ जुड़े लोगों को समृद्ध करती है।” – जैमिन पटेल
कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के बाद जैमिन पटेल ने, 7 साल तक जॉब भी किया। वह सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनका सालाना पैकेज भी बहुत अच्छा था। माता-पिता डॉक्टर हैं। इसके बाद भी वह सब छोड़कर किसान बन गए. अब वह ऑर्गेनिक तरीके से फल और सब्जियाँ उगा रहे हैं। हर साल 8 से 10 लाख रुपये की आमदनी कर रहे हैं।
गुजरात के भरूज के कविथा गाँव के रहने वाले जैमिन पटेल की यह कहानी उन लोगों को काफ़ी प्रेरित करती है जो एक बंधी बंधाई नौकरी में अपना पूरा जीवन काट देते हैं। वैसे लोग ना तो ख़ुशी से अपनी नौकरी कर पाते हैं और ना ही अपने मन का काम, क्योंकि उनमें रिस्क लेने की क्षमता नहीं होती। दैनिक भास्कर से बात करते हुए जैमिन कहते हैं, “उन्हें पहले खेती की जानकारी नहीं थी। उन्हें ये भी नहीं पता था कि उनके खेत कहाँ हैं, क्योंकि वह सिर्फ़ त्यौहार पर ही गाँव जाया करते थे।”
जैमिन पटेल
दोस्त की खातिर तैयार कर रहे थे सेटअप
जैमिन पटेल बताते हैं कि उनका एक दोस्त आधुनिक तकनीक से खेती करने का सेटअप तैयार करना चाहता था। वह पॉलीहाउस फार्मिंग करना चाहता था। जैमिन ने उनकी हर तरह से मदद की, लेकिन जब सेटअप तैयार हो गया तो किसी वजह से दोस्त ने हाथ पीछे खींच लिए। लेकिन वह सेटअप तैयार कर चुके थे, उन्होंने बजाय पीछे हटने के, इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया।
अपने एक साथी संग खेती पर चर्चा करते जैमिन
दाल से लेकर सब्जी तक की खेती
जैमिन बताते हैं, “मैं पाटीदार हूँ, जिसका मतलब ही है, किसान का बच्चा।” इन दिनों वह अपने खेत में गन्ना, तुअर दाल, कपास, मूंग, तरबूज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी प्याज, पालक, धनिया वगैरह उगा रहे हैं। इसकी सप्लाई प्रदेश के जिलों के साथ ही बाहर भी है। हालाँकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सप्लाई चेन में थोड़ी समस्या आई है। लेकिन यह दौर भी जल्द निकल जाएगा, ऐसा उनका विश्वास है।
12 लाख सालाना तक है आमदनी
जैमिन बताते हैं कि खेती से उनकी सालाना आमदनी 12 लाख रुपए तक हो जाती है। वह इसे मुनाफे का सौदा मानते हैं। वह कहते हैं, “नौकरी में व्यक्ति दूसरे के लिए मेहनत करता है, बदले में मेहनताना पाता है। लेकिन कृषि उसे और उसके साथ जुड़े लोगों को समृद्ध करती है। परंपरागत तरीके से हटकर की गई खेती मुनाफे की राह दिखाती है। किसानों को बस गाइडेंस की जरूरत होती है। हालाँकि यही सबसे मुश्किल काम है। लेकिन यदि राह दिखाने वाला मिल जाए तो किसानी में फायदा ही फायदा है।”
जैमिन पटेल के के माता-पिता चिकित्सा क्षेत्र में काम करते थे, जिस वजह से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में उनका तबादला होता रहता था। इस कारण उन्हें घूमने का खूब मौका मिला और इस तरह उन्होंने गुजरात के बारे में ढेर सारी जानकारियाँ इकट्ठा कर लीं, जिसका फायदा उन्हें अब खेती में हो रहा है।
चाचा के साथ मिलकर खेत तैयार कर शुरू की पुश्तैनी जमीन पर खेती
काले अंगूर की पैदावार का जायजा लेते जैमिन
जैमिन के माता-पिता नौकरी में थे, लेकिन उनके चाचा गाँव में ही रहकर खेती करते थे। जैमिन ने खेती करने के अपने विचार को चाचा के साथ साझा किया। चाचा की ओर से उन्हें सहयोग का पूरा भरोसा मिला, जिसके बाद जैमिन ने उन्हीं के साथ मिलकर खेती शुरू कर दी। जैमिन बताते हैं कि चाचा से उन्होंने खेती की बारीकियाँ सीखीं। उनकी सलाह से ही खेत को आर्गेनिक खेती के लिए तैयार किया।
90 से 180 दिन में तैयार हो जाती है जैविक खाद
वह बताते हैं कि सबसे पहले मिट्टी की जाँच जरूरी है, जो किसी भी कृषि विश्वविद्यालय या निजी लैब में आसानी से हो जाती है । इससे मिट्टी के स्वास्थ्य की सही जानकारी मिल जाती है। इसमें जैविक खाद के प्रयोग से बेहतर पैदावार संभव हुई। जैविक खाद अनेक प्रकार की होती है जैसे गोबर की खाद, हरी खाद, गोबर गैस खाद आदि। यह 90 से 180 दिन में तैयार हो जाती है। इसके इस्तेमाल से बेहतरीन पैदावार संभव हो जाती है।
अन्य किसानों को भी कर रहे हैं जागरुक
जैमिन अन्य किसानों को भी जैविक खेती के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं। वह बताते हैं कि मिट्टी के जैविक गुण और उपजाऊपन को बढ़ाया भी जा सकता है। किसान जैविक खाद और जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करके एक बेहतर फसल का उत्पादन कर सकता है।
उठाते हैं किसानों के मुद्दे
अपने साथियों संग खेती पर चर्चा करते जैमिन
जैमिन किसान जागरूकता संगठन ‘भाईचारा नेटवर्क’ से भी जुड़े हैं। इस संगठन में किसान अपनी जैविक खेती से जुड़ी समस्याओं को रखते हैं। संगठन से जुड़े विशेषज्ञ किसान उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। फसल विशेष से जुड़ी जानकारी के साथ ही उचित समय, बिजाई, सिंचाई, उत्पादन आदि से जुड़े सुझाव साझा करते हैं। इसी मंच से जैमिन पटेल किसानों के मुद्दे भी उठाते हैं। जैमिन मानते हैं कि किसानों के संगठन में ही शक्ति है। वह संगठित होकर अपनी किसी भी दिक्कत को दूर करवा पाने में सक्षम हैं। जैमिन अन्य राज्यों में भी दौरा करते हैं। वह किसानों संग ऑनलाइन मीटिंग भी करते हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि के किसानों से जैविक खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं।
सही दिशा में मेहनत ही बनाती है सफल
जैमिन अपनी अभी तक की सफलता का श्रेय सही दिशा में मेहनत को देते हैं। वह बताते हैं कि यह फार्मूला अन्य क्षेत्रों की ही तरह कृषि में भी पूरी तरह से लागू होता है। वह कहते हैं, “यदि आप सही दिशा में अपने प्रयासों को नहीं लगाते हैं तो इसका कोई बेहतर नतीजा निकल कर सामने नहीं आता। सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इसके पश्चात अपने प्रयासों को उस दिशा में झोंक दें। कोई भी कारण नहीं कि आप सफल न हों। एक फीसदी मान लीजिए, यदि आप असफल हो भी जाएं तो भी प्रयास न छोड़ें। लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है।”
वर्तमान में वह 15 एकड़ खेत में ऑर्गेनिक और सेमी ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं, जिसमें गन्ना, तुअर दाल, कपास, मूंग, तरबूज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी प्याज, पालक, धनिया जैसी फसलें उगा रहे हैं। वह गुजरात में उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित भी हो चुके हैं। अब वह कई लोगों को रोजगार देकर अपने अंडर में रखकर काम करा रहे हैं।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है तो आप जैमिन पटेल को ईमेल कर सकते हैं या उनसे फेसबुक पर भी जुड़ कर संपर्क कर सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र : किसान साथी यदि खेती किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें kurmiworld.com@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फ़ोन नम्बर +91 9918555530 पर कॉल करके या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं Kurmi World के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल ।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।