Image

लंदन से जॉब छोड़ गांव आया, दिमाग में था धमाकेदार आइडिया, आज खड़ी कि 200 करोड़ रुपये की कंपनी

बुरे समय में भी हार नहीं मानने की प्रतिभा और जज्बा हो तो कचरे से भी करोड़ों का बिजनेस करा जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है गुजरात के रहने वाले संदीपभाई पटेल ने. संदीपभाई पटेल ने कचरे से 200 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार खड़ा कर दिया है. संदीपभाई पटेल के इस प्रयास से बहुत से कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों की जिंदगी भी अच्छी हो रही है.

अब तक इतने करोड़ का निवेश हो चुका है

संदीपभाई पटेल की यह कंपनी नेपरा रिसॉर्सेज आज के समय में भारत की सबसे बड़ी डिजिटल ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक बन चुकी है. नेपरा रिसॉर्सेज रोज लगभग 560 टन ड्राई वेस्ट हैंडल करती होती है. सिंगापुर की सर्कुलेट कैपिटल ने संदीपभाई पटेल की कंपनी नेपरा रिसॉर्सेज में लगभग 135 करोड़ रुपये का निवेश करा था. संदीपभाई पटेल की यह कंपनी अभी तक विभिन्न इंवेस्टर्स से लगभग 235 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जुटा चुकी है.

लंदन से एमबीए के बाद शुरू कर दिया बिजनेस

संदीपभाई पटेल ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी करी थी और फिर वे भारत वापिस गए थे. संदीपभाई पटेल बताते हैं कि जब वे कॉलेज में पढ़ा करते थे तब से ही उनका बिजनेस करने का बहुत ही ज्यादा मन होता था. संदीपभाई पटेल बहुत से दोस्त बिजनेस फैमिली के थे, उन्हें देखकर संदीपभाई पटेल को भी कारोबार करने का मन करता होता था. पहले संदीपभाई पटेल ने आईटी-बीपीओ, ट्रैवल, और केमिकल ट्रेडिंग का कारोबार शुरू करा था. फिर यहीं से ही संदीपभाई पटेल को ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट का आइडिया दिमाग में आया.

ऐसे शुरू हुआ सक्सेस का सफर

इस राह में संदीपभाई पटेल को भी बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. शुरुवात में संदीपभाई पटेल का बहुत से लोगों ने मजाक बनाया कि संदीपभाई पटेल लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी कचरा बीन रहे है. संदीपभाई पटेल यह कारोबार 7 लोगों के साथ शुरू हुआ था और शुरुवात में यह कारोबार काफी घाटे में रहा था.

अपने कारोबार के लिए संदीपभाई पटेल इंवेस्टर को खोजने लगे. और उस समय देश में लगभग 90 वेंचर कैपिटलिस्ट थे, उनमें से लगभग 70 से संदीपभाई पटेल ने संपर्क करा था. संदीपभाई के इस कारोबार के आइडिया को लगभग 68 इंवेस्टर्स ने साफ रिजेक्ट कर दिया था. फिर साल 2013 में संदीपभाई पटेल को अपने इस कारोबार के लिए 3 करोड़ का पहला इंवेस्टमेंट मिला.

अभी संवर रही इतने लोगों की जिंदगी

मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं थी. एक समय ऐसा था जब संदीपभाई पटेल के प्लांट में आग लग जाने की वजह से वे पूरी तरह से बर्बाद हो चुके थे. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और आज के समय में संदीपभाई पटेल की कंपनी नेपरा रिसॉर्सेज का टर्नओवर लगभग 200 करोड़ से भी ज्यादा का है.

अभी के समय में अहमदाबाद में लगभग 1,800 से भी ज्यादा कूड़ा बीनने वाले संदीपभाई पटेल की कंपनी नेपरा रिसॉर्सेज के साथ काम कर रहे हैं. पहले जो कूड़ा बीनने वाले हर महीने सिर्फ 3000 भी मुश्किल से कमा पाते थे, अब संदीपभाई पटेल की कंपनी नेपरा रिसॉर्सेज की वजह से ही वे 8000 की कमाई कर रहे है.

हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@gmail.com पर लिखे, या  +91 9918555530 पर संपर्क करे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।