Statue of Unity के अनावरण के वक्त मौजूद रहे सरदार पटेल के परिवार के लोग और रिश्तेदार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की ये प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। इस मौके पर सरदार पटेल के परिवार के लोग और उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सामने तस्वीरें भी खिंचाई। हालांकि इसको लेकर पहले ऐसी खबर आ रही थी कि मूर्ति के अनावरण के मौके पर सरदार के परिवार या उनके करीबियों को निमंत्रण नहीं दिया गया है। लेकिन आज वे सभी लोग एक साथ इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए मौजूद रहे।
हालांकि सरदार पटेल के परिवार में उनके एकमात्र जीवित पोते गौतम पटेल और उनकी पत्नी इस समारोह का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि वे लोग यूएस में रहते हैं और बताया जाता है कि उनका गुजरात आना-जाना बहुत कम होता है।गौतम पटेल और उनकी पत्नी नंदिनी वडोदरा और संयुक्त राज्य अमेरिका रहा करते हैं। सरदार पटेल के परिवार में पत्नी ज़वेरबा, पुत्र डाया भाई और बेटी मनीबेन थे। 1993 में मृत्यु होने तक मनीबेन अविवाहित रहीं। डायाभाई के दो बेटे - बड़े बिपीन और गौतम। विपीन की कोई संतान नहीं थी और उनका देहांत जनवरी, 2004 में हुआ था।
सरदार पटेल के परिवार में अब 78 साल के गौतम ही हैं जिनके बेटे केदार यूएस में बस चुके हैं। 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के अनावरण में इनके परिवार के लोगों की उपस्थिति के लिए सीएम ऑफिस लगातार सम्पर्क में बना रहा। सरदार पटेल के परिवार से ताल्लुक रखने वाले सभी लोगों के लिए वीआईपी पास का इंतजाम किया गया था। वल्लभ विद्यानगर में रहने वाले सरदार पटेल के भतीजे मनुभाई पटेल के बेटे भूपेंद्र और उनके परिवार के करीब 30 सदस्यों ने इस समारोह में शिरकत किया।
बताया जाता है कि गौतम पटेल और उनकी पत्नी नंदिनी केवल एक समारोह में शामिल हुए जब 12 जुलाई 1991 को राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने सरदार पटेल को भारत रत्न प्रदान किया था। सरदार पटेल के परिवार के 90 वर्षीय सदस्य धीरूभाई पटेल (सरदार पटेल के दूसरे भतीजे पुरुषोत्तम पटेल के बेटे) बतातें हैं, 'उस वक्त राष्ट्रपति भवन की तरफ से सभी को निमंत्रण मिला था और विपीन ने सरदार पटेल को दिया जाने वाला भारत रत्न ग्रहण किया था।