शिवाजी के जीवन से जुड़े इन सवालों के जवाब कौन देगा?
वीर पुत्र शिवाजी की गौरव गाथा से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं, लेकिन आज भी कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब समाज का बुद्धिमान वर्ग और इतिहासकार खोज रहे हैं। जानिए वीरपुत्र छत्रपति शिवाजी के बारे में कुछ खास बातें क्या हैं वो सवाल जिनके जवाब नहीं मिल रहे हैं...
सवाल: शिवाजी के घोड़े का नाम क्या था?
जवाब: शिवाजी की तस्वीर को देखें या मूर्तियों को, वो हमेशा एक घोड़े पर सवार दिखाई देते हैं, इतिहास में उनके घोड़े का वर्णन भी है लेकिन उनके घोड़े का नाम क्या था, इस बारे में काफी मतभेद है, कुछ कहते हैं उनके घोड़े का नाम विश्वास था, तो कुछ कृष्णा बताते हैं।
सवाल: शिवाजी की तलवार आज कहां है?
जवाब: शिवाजी की हर मूर्ति में उनके हाथ में तलवार दिखती है,कहते है उस तलवार पर 10 हीरे जड़े हुए हैं और वो इस वक्त लंदन में है। ऐसा कहा जाता है कि यह तलवार प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड सप्तम को नवंबर 1875 में उनकी भारत यात्रा के दौरान कोल्हापुर के महाराज ने उपहार स्वरूप भेंट की थी। लेकिन कभी भी इस तलवार को वापस लाने के कोशिश नहीं की गई।
सवाल: शिवाजी किस दिन पैदा हुए थे?
जवाब: इतिहास में अब तक स्पष्ट नहीं है। कहा जाता है कि उनकी जन्मतिथि 6 जून 1674 है, जबकि महाराष्ट्र सरकार हर साल उनका जन्मदिवस 19 फरवरी को मनाती है क्योंकि उसका मानना है कि शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को हुआ था।
सवाल: शिवाजी का निधन कब हुआ था?
जवाब: कहा जाता है कि तीन सप्ताह की बीमारी के बाद शिवाजी की मृत्यु अप्रैल 1680 में हुई थी लेकिन इतिहासकारों को इसपर भी आपत्ति है।
सवाल: शिवाजी के निधन के बाद क्या हुआ था उनकी पत्नी के साथ?
जवाब: कहा जाता है कि उनकी दूसरी पत्नी को जेल में डाल दिया गया था और फिर फांसी पर लटका दिया गया था। गौरतलब है कि शिवाजी की दो पत्नियां थीं जिनके नाम सोयराबाई (मोहिते), पुतळाबाई (पालकर) था।