- मुख्य /
- समाचार /
- राजनीतिक जगत
2027 चुनाव से पहले पल्लवी पटेल की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिये होगा चुनावी शंखनाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में भले ही वक्त हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ होने लगी हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं।
उनकी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन करेगी। आगामी अधिवेशन के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। इसमें पार्टी की रणनीति, प्रमुख राजनीतिक मुद्दों और भविष्य की दिशा पर विमर्श होगा। वहीं दूसरे दिन सिराथू के कृषि मैदान सैनी में विशाल आमसभा होगी, जिसमें अधिवेशन में लिए गए प्रस्तावों को जनता के सामने रखा जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर केशव प्रसाद मौर्य को बड़े अंतर से हराकर सियासत में सबको चौंका दिया था।
पल्लवी पटेल का कहना है कि “अपना दल (कमेरावादी) गांव, गरीब, मजदूर, किसान और कमेरा समाज के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहा है। 1995 में डॉ. सोनेलाल पटेल ने वंचित समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए इस दल की नींव रखी थी और आज भी यह दल शाहू, फूले और अंबेडकर की विचारधारा पर अडिग है।”
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।