काशी में पटेल समाज का बनेगा 'सरदार धाम': शिक्षा, नेतृत्व, व्यवसाय और सामाजिक एकता का होगा केंद्र

काशी में बनेगा पटेलों का "सरदार धाम", गुजरात मॉडल पर होगा निर्माण – 1 हेक्टेयर भूमि दान, 34 ट्रस्टियों ने लिया संकल्प

वाराणसी | 22 जून 2025 काशी के राजा तालाब बाईपास हाईवे स्थित ग्रामसभा खजूरी में जल्द ही पटेल समाज का गौरवशाली और ऐतिहासिक "सरदार धाम" बनेगा । गुजरात के मॉडल पर बनने वाले इस भव्य धाम के लिए जौनपुर निवासी एवं गुजरात के प्रतिष्ठित व्यवसायी बिजय भाई पटेल ने एक हेक्टेयर की बहुमूल्य भूमि दान की है। यह स्थान न सिर्फ सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि शिक्षा, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

पटेल छात्र-छात्राओं को मिलेगा क्लास वन सुविधाओं वाला छात्रावास

सरदार धाम परिसर में IAS/PCS एवं उच्च शिक्षा के लिए पटेल समाज के 1000 छात्र-छात्राओं के लिए वातानुकूलित क्लास वन छात्रावास का निर्माण प्रस्तावित है। इसके माध्यम से उन्हें शिक्षा, प्रशासनिक सेवाओं, वैश्विक व्यापार और नेतृत्व कौशल में उत्कृष्ट अवसर दिए जाएंगे।

ट्रस्ट गठन और संकल्प

इस महायोजना के लिए अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले 34 ट्रस्टियों ने न्यूनतम 11-11 लाख रुपये के योगदान से निर्माण कार्य में भागीदारी का संकल्प लिया है। भूमि पूजन की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी और इसके पूर्व ट्रस्ट एवं महासभा द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

राजवंश पैलेस, कंचनपुर, चितईपुर (वाराणसी) में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री श्री गोरधन भाई झड़फिया और गुजरात प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री सतीश भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए और निर्माण की दिशा में ठोस कार्ययोजना पर सहमति बनी।


(विज्ञापन)


सरदार धाम ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य – क्षेत्रवार सूची:

मीरजापुर जनपद से:
अनुप्रिया पटेल (सांसद), रमाशंकर सिंह पटेल, अनुराग सिंह, कौशलेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. रामपाल सिंह, डॉ. जगदीश सिंह पटेल, अनमोल सिंह, विद्युत प्रकाश सिंह, भारत भूषण सिंह, डॉ. यू.बी. सिंह, इंजि. आर.बी. सिंह, सत्येंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह, इंजि. ए.के. सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, संजय भाई पटेल, सुरेश सिंह।

वाराणसी जनपद से:
डॉ. सुनील पटेल (विधायक), वंदना पटेल, सुदामा पटेल, सतीश सिंह, डॉ. आर.एस. पटेल (सरदार सेना), बालेंद्र पटेल, योगेंद्र पटेल, कृष्णा प्रसाद वर्मा, अभिनव पटेल, कौशल पटेल, श्याम सुंदर कश्यप।

चंदौली जनपद से:
प्रभात सिंह, सतीश सिंह।

प्रयागराज:
अश्विनी पटेल।

मेरठ:
उमेश पटेल।

भभुआ, बिहार:
सत्य प्रकाश सिंह।


व्यवसाय, शिक्षा और सामाजिक नेतृत्व का केंद्र बनेगा सरदार धाम

इस ऐतिहासिक पहल से कुर्मी समाज को सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक मजबूती मिलेगी। यह धाम भावी पीढ़ियों के लिए संस्कार, शिक्षा और स्वाभिमान का केंद्र बनेगा।

सरदार धाम केवल एक भवन नहीं, बल्कि समाज के भविष्य की मजबूत नींव होगा।