आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के मालिक सिद्धार्थ पटेल की सफलता की कहानी

गुजरात टाइटन्स के मालिक सिद्धार्थ पटेल: एक युवा निवेशक की प्रेरणादायक कहानी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की सबसे चर्चित टीमों में से एक रही है गुजरात टाइटन्स। हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर जाने से लेकर मेगा ऑक्शन में हुए बड़े निवेशों तक, गुजरात टाइटन्स हर मोर्चे पर चर्चा में बनी रही। इस टीम के पीछे जो शख्स है, वह हैं सिद्धार्थ पटेल, जो CVC कैपिटल पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर और गुजरात टाइटन्स के प्रमुख निवेशक हैं।
कौन हैं सिद्धार्थ पटेल?
सिद्धार्थ पटेल एक कुशल निवेशक और कारोबारी रणनीतिकार हैं, जो CVC कैपिटल पार्टनर्स से 2010 से जुड़े हुए हैं। यह एक लक्समबर्ग स्थित प्राइवेट इक्विटी और इन्वेस्टमेंट फर्म है, जिसकी कुल परिसंपत्तियां लगभग 133 अरब अमेरिकी डॉलर हैं। 25 अक्टूबर 2021 को, CVC ने INR 5,625 करोड़ (USD 700 मिलियन) में अहमदाबाद स्थित आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स को खरीदा। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी आर्थिक रणनीति के रूप में देखा गया।
शिक्षा और करियर पृष्ठभूमि
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से MA और BA में प्रथम श्रेणी में स्नातक करने वाले सिद्धार्थ पटेल ने अपने करियर की शुरुआत Apax Partners से की थी, जहां वे 9 वर्षों तक टेक्नोलॉजी और टेलिकॉम सेक्टर में कार्यरत रहे। 2010 में CVC जॉइन करने के बाद वे लंदन ऑफिस में 7 साल रहे और 2017 से सिंगापुर बेस्ड होकर CVC इंडिया के कामकाज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
टीम के लिए सिद्धार्थ पटेल का विजन
एक आधिकारिक बयान में सिद्धार्थ पटेल ने कहा:
“हमारी टीम की मुख्य फिलॉसफी साहसिक और खुले दिल की है, और इसी सोच के साथ हमने इस फ्रेंचाइजी की नींव रखी है। हमारा लक्ष्य है कि गुजरात और उसके जुनूनी फैंस के लिए यह टीम महान उपलब्धियां हासिल करे।”
उन्होंने आगे कहा:
“हम ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते हैं जो केवल स्किल्ड ही नहीं, बल्कि ‘टाइटन्स’ की तरह प्रेरित भी हों। हम गुजरात के लोगों के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और पूरे भारत व दुनिया भर के नए फैंस को जोड़ने की उम्मीद करते हैं।”
IPL 2024: गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड
इस सीज़न में टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे और उनके साथ टीम में शामिल हैं:
डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी. साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन और अन्य युवा खिलाड़ी।
गुजरात टाइटन्स से जुड़े कुछ अहम तथ्य:
-
मालिक: CVC कैपिटल पार्टनर्स (प्रमुख निवेशक: सिद्धार्थ पटेल)
-
टीम की कीमत: ₹5,625 करोड़
-
स्थापना वर्ष: 2021
-
पहला खिताब: 2022 (डेब्यू सीजन में)
गुजरात टाइटन्स के मालिक सिद्धार्थ पटेल का नेतृत्व न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि कॉर्पोरेट निवेश की दुनिया में भी एक प्रेरणा बनकर उभरा है। उनका विजन और रणनीति, गुजरात टाइटन्स को एक ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।
- Source Online
Ads: