प्रदीप पटेल मर्डर केस: क्या पत्नी ने ही रची थी राजा रघुवंशी की तरह पति के हत्या की साजिश? मां ने लगाए गंभीर आरोप

क्या प्रदीप पटेल की भी राजा रघुवंशी की तरह पत्नी ने करा दी थी हत्या? मां ने लगाए गंभीर आरोप
देवास, मध्य प्रदेश: देवास जिले के ग्राम सन्नौड के रहने वाले प्रदीप पटेल की हत्या का मामला इन दिनों चर्चा में है। जिस तरह इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों की मदद से करवाई थी, ठीक उसी तरह प्रदीप पटेल की हत्या का आरोप भी उनकी पत्नी हंसा पटेल पर लग रहा है।
क्या है मामला?
प्रदीप पटेल 19 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ के दिन ससुराल जाने के लिए घर से निकले थे। एक महीने बाद, 28 नवंबर 2024 को, उनका कंकाल सन्नौड और इंदौर के बीच एक नाले में मिला। पुलिस ने इसे दुर्घटना करार दिया, लेकिन मृतक की मां रंजना पटेल का दावा है कि उनके बेटे की हत्या हंसा ने ही करवाई है।
गंभीर आरोप:
रंजना पटेल ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहू हंसा अपने पति पर घर और जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रही थी। विरोध करने पर वह धमकी देती थी कि यदि जायदाद उसके नाम नहीं की गई, तो वह अपने पति को जान से मरवा देगी।
संदेह की वजहें:
-
कंकाल के पास हेलमेट नहीं मिला।
-
बाइक के ब्रेक लगाने के निशान भी गायब थे।
-
बाइक में पेट्रोल पूरी मात्रा में मौजूद था।
-
आखिरी बार फोन पर प्रदीप की आवाज में डर झलक रहा था।
21 बार न्याय की गुहार:
मृतक की मां रंजना पटेल इस मामले में उज्जैन, भोपाल और देवास के आला पुलिस अधिकारियों के पास 21 बार शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन पुलिस इसे अब तक हादसा ही मान रही है।
अब सवाल उठता है, क्या प्रदीप पटेल की मौत सिर्फ एक हादसा थी या इसके पीछे भी किसी बड़ी साजिश का हाथ है? क्या पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी?
(संपादक)
संदीप पटेल SPTM 9839837144
(विज्ञापन)