IAS भाई, राजनेता बहन: पढ़िए अयोध्या की श्रीमती गिरजेश वर्मा का प्रेरणादायक सफर

श्रीमती गिरजेश वर्मा जी: समर्पित समाजसेविका और लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता
श्रीमती गिरजेश वर्मा जी एक सशक्त, संवेदनशील और समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य मानने वाली जनप्रिय नेत्री हैं। उनका जन्म 5 जुलाई 1977 को उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में हुआ। इनके पिता श्री आर.पी. वर्मा जी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष (अयोध्या) रह चुके हैं। मां श्रीमती भानुमति वर्मा जी संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की प्रेरणादायी मूर्ति हैं।
परिवार और पृष्ठभूमि
-
बड़े भाई अवधेश कुमार वर्मा जी तीन बार ग्राम प्रधान, सहकारी समिति अध्यक्ष और समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।
-
दूसरे भाई दिनेश कुमार वर्मा जी (IAS) भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
-
पति श्री आर.एम. वर्मा जी उत्तर प्रदेश सरकार में संभागीय खाद्य नियंत्रक (DFC) हैं।
-
बड़े पुत्र प्रतीक वर्मा लंदन यूनिवर्सिटी से डाटा साइंस में मास्टर डिग्रीधारी और वर्तमान में भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत हैं।
-
छोटे पुत्र विशेष वर्मा अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक कर रहे हैं।
शिक्षा एवं राजनीतिक सफर
श्रीमती गिरजेश वर्मा जी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एम.ए. किया।
उनका राजनीतिक सफर 2005 में प्रारंभ हुआ और 2006 से 2011 तक वे ब्लॉक प्रमुख, तारुन ब्लॉक रहीं।
अपने कार्यकाल में उन्होंने मनरेगा योजना के तहत सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार दिलाया और कांशीराम आवास योजना एवं महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के माध्यम से गरीबों को सहायता प्रदान कराईं।
सामाजिक योगदान और नेतृत्व
-
निर्धन परिवारों की शादियों में सहयोग
-
सड़क विक्रेताओं को ठेले वितरित कर स्वरोज़गार को बढ़ावा देना
-
महिलाओं और किशोरियों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
-
पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और ग्रामीण विकास में सक्रिय भूमिका
लोकप्रियता और व्यक्तित्व
श्रीमती गिरजेश वर्मा जी साफ-सुथरी छवि, सहज नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क में विश्वास रखने वाली नेता के रूप में जानी जाती हैं। वे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रहती हैं और अपने सामाजिक कार्यों की जानकारी फेसबुक पर साझा करती रहती हैं।
उनका संपर्क कार्यालय प्रतीक ऑटोमोबाइल, जाना बाजार, ब्लॉक – तारुन, अंबेडकरनगर में स्थित है।
संपर्क करें: girjeshverma10@gmail.com
(संपादक)
संदीप पटेल SPTM 9839837144