MLC 2025 में मोनांक पटेल का धमाका | अमेरिका के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

MLC 2025: मोनांक पटेल ने रचा इतिहास, अमेरिका के लिए खेलते हुए जड़ी सबसे बड़ी पारी

नई दिल्ली/अमेरिका: भारत में जन्मे मोनांक पटेल ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में ऐतिहासिक पारी खेली है। गुजरात के आणंद में जन्मे मोनांक पटेल ने एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए सिएटल ऑर्कस के खिलाफ महज 50 गेंदों में 93 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले। इसी के साथ वह MLC इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अमेरिकी बल्लेबाज बन गए हैं।

अमेरिका को दिलाई पहली जीत
मोनांक पटेल की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। यह टीम की सीजन की पहली जीत थी। इससे पहले एमआई न्यूयॉर्क को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

भारत से अमेरिका तक का सफर

  • जन्म: 1 मई 1993, आणंद, गुजरात

  • बचपन में गुजरात की अंडर-16 और अंडर-18 टीम का हिस्सा रहे

  • साल 2010 में मिला अमेरिका का ग्रीन कार्ड

  • 2016 में अमेरिका में शिफ्ट हुए

  • 2019 में अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया

अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड:

  • 67 वनडे मैच | 2192 रन | 3 शतक | 17 अर्धशतक

  • 43 टी20 मैच | 920 रन | 1 शतक | 6 अर्धशतक | वर्तमान में टी20 टीम के कप्तान

मैच का हाल:
सिएटल ऑर्कस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 200 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 88 रन (46 गेंद, 10 छक्के, 3 चौके) बनाए। जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने मोनांक पटेल और माइकल ब्रेसवेल (50 रन नाबाद) की शानदार साझेदारी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोनांक पटेल की यह पारी सिर्फ एमएलसी में नहीं, बल्कि अमेरिकी क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।