- मुख्य /
- समाचार /
- राजनीतिक जगत
मिशन यूपी 2027: क्या अनुप्रिया पटेल सपा का ‘पीडीए फॉर्मूला’ हाइजैक कर पाएंगी?, क्या अनुप्रिया बनेंगी यूपी में किंगमेकर?

मिशन यूपी 2027: क्या अनुप्रिया पटेल सपा के ‘पीडीए फॉर्मूले’ को कर पाएंगी हाईजैक?
उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल शुरू हो गई है और 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने तैयारी भी शुरू कर दी है। 2024 के चुनाव परिणामों से सबक लेते हुए अनुप्रिया अब नए सियासी समीकरण बनाने में जुट गई हैं। खास बात यह है कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) के 2024 वाले ‘पीडीए समीकरण’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की तर्ज पर ही आगे बढ़ रही हैं। सवाल यह है कि क्या अनुप्रिया सपा के इस फॉर्मूले को हाईजैक कर पाएंगी?
दलित-ओबीसी-मुस्लिम समीकरण साधने की कोशिश
अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव किए हैं। पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर नए सिरे से गठन किया जा रहा है। खासतौर पर दलित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के नेताओं को प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया है। जाटव समाज से आरपी गौतम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मुस्लिम समाज से अम्माद हसन को युवा मोर्चा का अध्यक्ष और आदित्य प्रसाद पासी को एससी-एसटी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समीकरण के सहारे पार्टी 2027 में मजबूत भूमिका में आने का प्रयास कर रही है।
सोनेलाल पटेल जयंती पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
2 जुलाई को पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे मिशन 2027 का आगाज होगा। अनुप्रिया पटेल पहले ही 2026 में पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। पंचायत चुनावों में जमीनी ताकत दिखाकर 2027 की तैयारियों को धार दी जाएगी।
ओबीसी की राजनीति में सक्रियता बढ़ी
अनुप्रिया पटेल लगातार जातिगत जनगणना, ओबीसी मंत्रालय जैसे मुद्दों पर आवाज उठा रही हैं। उनका फोकस दलित-ओबीसी-मुस्लिम गठजोड़ को मज़बूत कर समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए फॉर्मूले’ को चुनौती देना है।
क्या बनेगी अनुप्रिया पटेल किंगमेकर?
अपना दल (एस) का मिशन साफ है – कुर्मी समाज के साथ ओबीसी, दलित और मुस्लिम समुदाय का समर्थन जुटाकर 2027 में बड़ी भूमिका निभाना। क्या अनुप्रिया इस रणनीति में सफल होंगी? यह वक्त बताएगा, लेकिन अभी से उन्होंने राजनीतिक जमीन पर पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है।
(विज्ञापन)
(Data Source- Online)