रायगढ़ में डॉक्टर भानु प्रताप पटेल का क्लिनिक बना गरीबों की उम्मीद, सिर्फ 50 रुपये में इलाज, मुफ्त टीकाकरण

मात्र 50 रुपये में इलाज कर गरीबों के मसीहा बने डॉक्टर भानु प्रताप पटेल

रायगढ़ (छत्तीसगढ़): चिकित्सा पेशे को अक्सर ‘भगवान का रूप’ कहा जाता है, लेकिन जब सेवा ही उद्देश्य हो तो यह कहावत पूरी तरह सार्थक हो जाती है। किरोड़ीमल नगर स्थित माँ अम्बे क्लीनिक के संचालक डॉ. भानु प्रताप पटेल आज गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं।

डॉ. भानु प्रताप पटेल महज 50 रुपये में इलाज कर रहे हैं और जो मरीज यह राशि देने में असमर्थ होते हैं, उनका इलाज निःशुल्क किया जाता है। यही नहीं, गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त किया जाता है और डिलीवरी तक सभी जांच फ्री होती हैं। इतना ही नहीं, नवजात शिशुओं का टीकाकरण भी पूरी तरह फ्री किया जाता है।

डॉ. भानु प्रताप पटेल एमबीबीएस डॉक्टर हैं और स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण अधिकारी के पद पर भी कार्यरत हैं। कोविड महामारी के दौरान जब कई निजी अस्पतालों ने लूट मचा रखी थी, तब भी डॉ. पटेल अपने क्षेत्र में मुफ्त और सस्ती चिकित्सा सेवा देकर लोगों के बीच आदर्श बन गए।

उनका पूरा परिवार चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय है, और माँ अम्बे नर्सिंग होम सेवा भाव का एक उदाहरण बन गया है। सुबह छह बजे से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीज यहां पहुंचने लगते हैं और डॉक्टर पटेल पूरे धैर्य और मुस्कान के साथ सभी का इलाज करते हैं।

उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मरीज चाहे अमीर हो या गरीब, सभी का इलाज मात्र 50 रुपये में होता है। ऐसे सेवा भाव से न सिर्फ रायगढ़ बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में डॉ. भानु प्रताप पटेल का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।

(विज्ञापन)