तेरा मेरा नाता का पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च, चंदा पटेल की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि
.jpeg)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रोड्यूसर चंदा पटेल ने किया “तेरा मेरा नाता” का पोस्टर लॉन्च
भारतीय फिल्म निर्माता चंदा पटेल ने 78वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी आगामी फिल्म "तेरा मेरा नाता" का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च कर भारतीय सिनेमा को एक और अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। यह प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित किया गया था।
फिल्म में अभिनेता सूरज कुमार और अंबिका मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की भावनात्मक प्रेम कहानी और कलाकारों का सशक्त अभिनय पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है। पोस्टर में दोनों मुख्य किरदारों को एक शांत प्राकृतिक दृश्य में दर्शाया गया है, जो फिल्म की संवेदनशील कहानी और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी की झलक देता है।
इस अवसर पर चंदा पटेल ने कहा, "कान्स में अपनी फिल्म का पोस्टर प्रस्तुत करना हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हमने ‘तेरा मेरा नाता’ में दिल और आत्मा दोनों डाले हैं, और इसे इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा करना गर्व का विषय है।”
रेड कार्पेट पर चंदा पटेल की उपस्थिति भारतीय कंटेंट को मिली बढ़ती वैश्विक पहचान का प्रतीक बन गई है। पोस्टर लॉन्च इवेंट के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता, कलाकार और प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिससे आयोजन को वैश्विक स्तर पर और भी अधिक सराहना मिली।
भावनाओं, प्रेम और किस्मत के ताने-बाने से बुनी यह फिल्म अब जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है और वर्ष 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है।
ADS: