अनिल वर्मा अयोध्या : एक युवा नेता की समाज सेवा से सशक्त राजनीति तक की यात्रा

अनिल वर्मा: युवा नेतृत्व की एक प्रेरणादायक पहचान
राजनीति में कई चेहरे होते हैं, लेकिन कुछ चेहरे अपने विचारों, कार्यों और सामाजिक प्रतिबद्धता के जरिए एक स्थायी छाप छोड़ते हैं। ऐसा ही एक नाम है – अनिल वर्मा, जो अयोध्या जिले के ग्राम चिरैधापुर, पिलखावा (तहसील सोहावल) से संबंध रखते हैं।
22 मई 1988 को जन्मे अनिल वर्मा एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसका सामाजिक, राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान रहा है। उनके पिता राम भवन वर्मा, वरिष्ठ समाजवादी नेता अवधेश प्रसाद के करीबी सहयोगी रहे हैं, जबकि माता पुष्पा वर्मा एक अनुशासित गृहिणी हैं।
शिक्षा और प्रारंभिक राजनीतिक यात्रा
अनिल वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा AIT इंटर कॉलेज, जगनपुर में हुई। स्नातक साकेत महाविद्यालय, अयोध्या से और परास्नातक कानपुर विश्वविद्यालय से पूरा किया। साथ ही उन्होंने PGDCA डिप्लोमा भी अवध विश्वविद्यालय से प्राप्त किया है।
वर्ष 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की और युवा जिला सचिव बने। वर्तमान में वे राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के युवा जिला अध्यक्ष हैं और युवाओं को जागरूक करने तथा स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
समाज सेवा और व्यावसायिक योगदान
राजनीति के साथ-साथ अनिल वर्मा कृषि और मुर्गी पालन में भी सक्रिय हैं, जहाँ उन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। उनका मानना है कि राजनीति केवल पद प्राप्त करने का माध्यम नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने का एक सशक्त प्लेटफॉर्म है।
उनका पारिवारिक इतिहास भी समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। पूर्वज जगप्रसाद वर्मा स्व. चौधरी चरण सिंह के करीबी रहे, और शिवनारायण वर्मा एक प्रतिष्ठित उद्यमी और 40 गांवों के कोटेदार थे।
परिवार और सामाजिक प्रभाव
अनिल वर्मा का परिवार आज भी विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं में सक्रिय है – शिक्षा, सुरक्षा, न्यायिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में उनके परिजन समाज की सेवा कर रहे हैं।
डिजिटल दुनिया में सक्रियता
वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और युवाओं के साथ सीधा संवाद रखते हैं। उनके विचार साफ, उद्देश्यपरक और सकारात्मक होते हैं।
संपर्क:
9794407810, 9118473319
anilveema96@gmail.com
Facebook: Anil Verma Profile