अयोध्या की राजनीति में नई ऊर्जा का नाम: अनुप कुमार वर्मा (संगठन और सेवा का संगम)

ईमानदारी का दूसरा नाम: अनूप कुमार वर्मा
अयोध्या।
जनसेवा, संघर्ष और निष्ठा के प्रतीक अनूप कुमार वर्मा आज अयोध्या जनपद के एक प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व के रूप में प्रतिष्ठित हैं। 16 मार्च 1983 को अयोध्या के ग्राम मोहतसिमपुर (मजरा यादगारपुर), विकास खंड पूराबाजार में एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे अनूप वर्मा ने न केवल राजनीति, बल्कि सहकारिता, संगठन और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
राजनीति में शुरुआत और प्रेरणा
अनूप वर्मा की राजनीतिक शिक्षा उनके बड़े पापा, दिवंगत राम दुलार पटेल जी से हुई, जो 1977 से 2024 तक जनता पार्टी, लोकदल, समाजवादी पार्टी, अपना दल और बहुजन समाज पार्टी जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े रहे। अंधविश्वास और पाखंडवाद के कट्टर विरोधी दिवंगत पटेल ने अयोध्या में अर्जक विचारधारा को मजबूती से स्थापित किया।
छात्र राजनीति से ग्राम पंचायत तक का सफर
वर्ष 2003 में साकेत पी.जी. कॉलेज, अयोध्या के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी के साथ अनूप वर्मा ने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद, 2010 में वह शांतिपुर ग्रामसभा से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने सहकारी समिति बिरौली के सचिव, सहकारी कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष, तथा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्राम प्रधान के रूप में नेतृत्व
2021 में अनूप वर्मा ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए और उन्हें प्रधान संघ अयोध्या का जिला महासचिव भी नामित किया गया। अपने 13 माह के अवैतनिक कार्यकाल में उन्होंने किसानों और सहकारी संस्थाओं के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए। वर्ष 2024 में उन्हें 'पटेल प्रगति समिति' के युवा प्रकोष्ठ, ग्रामीण क्षेत्र अयोध्या का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उसी वर्ष आयोजित कुर्मी महाकुंभ में उन्होंने दो महीने तक जनसंपर्क और बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में प्रमुख रणनीतिकार की भूमिका निभाई।
शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि
अनूप वर्मा ने राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, जनसंचार एवं प्राचीन इतिहास जैसे विषयों में एम.ए. (प्रथम श्रेणी) प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पीजीडीसीए एवं सहकारी प्रबंधन में भी प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा प्राप्त किया है और वर्तमान में एल.एल.बी. की अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।
इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि त्याग, समर्पण और सेवा की मिसाल है। इनके परदादा स्वर्गीय रामराज वर्मा एवं बाबा स्वर्गीय वासुदेव वर्मा कर्मठ और ईमानदार किसान थे। इनके पिता श्री राम कुमार वर्मा एग्रो पेपर मोल्ड्स लिमिटेड, जगदीशपुर, सुल्तानपुर में क्रय प्रबंधक एवं स्टोर अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता श्रीमती शांति वर्मा गृहिणी हैं। पत्नी श्रीमती निशा वर्मा परास्नातक हैं और आर.के. ट्रेडर्स, मोहतसिमपुर, अयोध्या की प्रोपराइटर हैं। इनके पुत्र का नाम स्टालिन पटेल एवं पुत्री का नाम स्तुति पटेल है। भाई अनिल कुमार वर्मा “वर्मा वस्त्रालय, कोंडरी चौराहा, अयोध्या” के प्रोपराइटर हैं।
भविष्य की दिशा
वर्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर अनूप वर्मा ने राष्ट्रसेवा को नई ऊर्जा दी है। उनका मानना है कि राजनीति यदि निष्ठा और सेवा-भाव से की जाए, तो समाज में गहरा और सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
निष्कर्ष
अनूप कुमार वर्मा का जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की प्रेरणा देता है। वे युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं, जो यह सिद्ध करते हैं कि शिक्षा, सामाजिक प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प से समाज को नई दिशा दी जा सकती है।
FaceBook Id : https://www.facebook.com/anoop.k.verma.100
Mobile No: 9415090911
Ads:
- संपादक
संदीप पटेल SPTM