भारतीय मूल के डॉ. विपुल पटेल ने की दुनिया की पहली FDA-मान्य रोबोटिक टेली-सर्जरी

यह अद्वितीय सर्जरी 14 जून, 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एडवेंट हेल्थ ग्लोबल रोबोटिक्स इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर एवं सोसाइटी ऑफ रोबोटिक सर्जरी के कार्यकारी निदेशक, भारतीय मूल के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. विपुल पटेल ने की
टेली सर्जरी वायरलेस नेटवर्किंग और रोबोटिक तकनीक का उपयोग करके सर्जनों को दूरदराज के मरीजों पर ऑपरेशन करने की अनुमति देती है. सहायक सर्जन और टीम के अन्य सदस्य ऑपरेशन टेबल के पास रहकर प्रक्रिया की निगरानी करते हैं और यदि आवश्यकता हो, तो उपकरण बदल सकते हैं.
डॉ. पटेल ने अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित एडवेंट हेल्थ सेलीब्रेशन अस्पताल से करीब 17,000 किमी दूर, अफ्रीका के अंगोला देश के कार्डिनल डोम अलेक्जेंडर डो नैसिमेंटो अस्पताल परिसर (Luanda, Angola) में एक मरीज पर रोबोटिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी (Prostate Cancer Surgery) सफलता पूर्वक संपन्न की। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन के दौरान स्थानीय टीम का नेतृत्व डॉ. मार्सियो कोवास मोशकोवास (MD, PhD, FACS) ने किया।
सर्जरी के लिए Toumai सर्जिकल रोबोट और अत्याधुनिक हाई-स्पीड नेटवर्क तकनीक का उपयोग किया गया, जिसने अमेरिका से अफ्रीका के बीच लाइव, रियल टाइम में सर्जिकल कंट्रोल संभव बनाया।
गौरतलब है कि डॉ. विपुल पटेल भारतीय मूल के वैश्विक ख्याति प्राप्त रोबोटिक सर्जन हैं यह उपलब्धि वैश्विक चिकित्सा जगत में डिजिटल हेल्थकेयर और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और यह संकेत है कि आने वाले वर्षों में टेली-सर्जरी सीमाओं को मिटाकर विश्वभर में अत्याधुनिक उपचार का मार्ग प्रशस्त करेगी।
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें