बलौदाबाजार में कुर्मी समाज के भवन पर काला पेंट पोता, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं को किया विकृत

पलारी ब्लॉक के ग्राम जर्वे में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं और कुर्मी समाज के भवन के साथ की गई आपत्तिजनक घटना के बाद, कुर्मी समाज के पदाधिकारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी और एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी नेतराम साहू के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग रखी।
घटना 15 अगस्त की रात की है, जब गांव के ही नेतराम साहू नामक व्यक्ति ने स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सेवी की प्रतिमाओं पर तथा कुर्मी समाज के भवन पर पेंट लगा दिया। इस कृत्य को समाज की भावनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव के प्रति एक गंभीर अपराध माना जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल के नेता और कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आरोपी के इस कृत्य से पूरा समाज आक्रोशित है और उसने सामाजिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है। उन्होंने प्रशासन से न केवल आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, बल्कि यह भी मांग कि नेतराम साहू को शाला विकास समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी नेतराम साहू (43) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जर्वे का शाला विकास समिति का अध्यक्ष है। पुलिस जांच में पता चला कि नेतराम साहू लंबे समय से कुर्मी समाज के प्रति दुर्भावना रखता था। वो समाज के विकास कार्यों से ईर्ष्या करता था। ग्राम जर्वे में स्थित कुर्मी समाज के भवन और वहां स्थापित प्रतिमाओं को विकृत करने का यह कृत्य इसी दुर्भावना का परिणाम था।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने भी कहा कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही कि स्वतंत्रता सेनानी किसी एक समाज या व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की धरोहर हैं। ऐसे महान पुरुषों के सम्मान के साथ जो दोषित मानसिकता से कृत्य किया उस आरोपी को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया
सरंक्षक विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों के लिए ये प्रतिमाएं और सामाजिक भवन केवल पत्थर की मूर्तियां और एक इमारत नहीं, बल्कि उनके सामाजिक गौरव, एकता और पहचान का प्रतीक हैं। 15 अगस्त को ही ग्रामवासियों ने इन प्रतिमाओं का पूजन-अर्चना कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की थी, लेकिन मात्र दो दिन बाद ही इन्हें काला पेंट लगा देने की वारदात ने पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह घटना केवल काला पेंट लगाने तक सीमित नहीं है। यह पूरे कुर्मी समाज के सम्मान पर प्रहार है। पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए समाज ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी सजा की मांग की है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय संरक्षक विपिन बिहारी वर्मा, केंद्रीय सलाहकार रघुनंदन लाल वर्मा, राज प्रधान आर.के. वर्मा, सुनीता वर्मा, हरि राम वर्मा, पूर्व राज प्रधान तेजी वर्मा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा , राज मंत्री कार्तिक वर्मा,सरपंच किशन ध्रव,उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, सभे राम साहू, हीरा लाल साहू, विनय साहू, टीकम पटेल, पवन वर्मा, महेश चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, चैतन्य चंद्रवंशी, कुशल चंद्रवशी, ईश्वर चंद्रवंशी, श्यामू चंद्रवंशी, कुमुद वर्मा, अश्वनी वर्मा, तुका वर्मा , राज वर्मा, तरुण वर्मा, जित्तू वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा, फागू सेन और सैकड़ों अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन सभी ने प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषी को जरूर सजा मिलेगी ।
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।