जनसेवा, सादगी और विकास के प्रतीक — श्री दिनेश कुमार वर्मा प्रमुख, बीकापुर, अयोध्या

ShyamJi Verma

जननेता श्री दिनेश कुमार वर्मा जी — कुर्मी समाज की सादगी, सेवा और संघर्ष का प्रतीक

बीकापुर प्रमुख श्री दिनेश कुमार वर्मा जी आज एक ऐसे जनसेवक के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक विरासत के समाजसेवा, शिक्षा, और नेतृत्व में अपना मजबूत स्थान बनाया है। इनका जीवन दर्शन — “जनसेवा ही जीवन सेवा है” — आज युवा पीढ़ी को प्रेरणा दे रहा है।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

श्री दिनेश जी का जन्म 1980 में अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लॉक में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ। पिता श्री बलराम वर्मा जी और माता श्रीमती फूलकली वर्मा जी ने इन्हें नैतिकता, मेहनत और धर्म के संस्कार दिए। इन्होंने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की, और UGC-NET उत्तीर्ण कर बस्ती जनपद के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हुए ।

राजनीतिक यात्रा

2021 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर इन्होंने बीकापुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव ऐतिहासिक 42 वोटों से जीता। यह प्रदेश की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही। इनकी संगठन क्षमता को देखते हुए भाजपा ने इन्हें प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक का दायित्व सौंपा।

समाजसेवा में योगदान

  • शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता अभियान

  • महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता मिशन में भागीदारी

  • पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए जनसंवाद

  • स्थानीय रोजगार सृजन हेतु विशेष पहल

प्रशासनिक पकड़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक सहपाठी वर्तमान में IAS और PCS पदों पर कार्यरत हैं, जिससे उनकी प्रशासनिक पकड़ मजबूत है — इसका लाभ योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन में मिलता है।

पारिवारिक जीवन

इनकी पत्नी मीरा वर्मा जी एक सफल व्यवसायी हैं जो कई प्रतिष्ठानों जैसे दीप ट्रेडिंग कंपनी, बाला जी इंटरप्राइजेज, तथा माँ पीताम्बरा फ्लाई ऐश ब्रिक्स का संचालन करती हैं। इनके दोनों बच्चे NEET की तैयारी कर रहे हैं और चिकित्सक बनने का सपना देख रहे हैं।

भविष्य की दिशा

श्री दिनेश वर्मा जी क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर पुनः दावेदारी के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की दिशा में भी सक्रिय दृष्टि बनाए हुए हैं। कुर्मी समाज के लिए यह गौरव की बात है कि ऐसा विचारवान, शिक्षित और सेवा भावी नेतृत्व सामने है।

डिजिटल संपर्क

कार्यालय: ब्लॉक कार्यालय, बीकापुर, अयोध्या
संपर्क: 9473801296

जनसेवा, सादगी और विकास के प्रतीक — श्री दिनेश कुमार वर्मा प्रमुख, बीकापुर, अयोध्या