Image

युट्यूब पर कुर्मी समाज के बड़े चैनल

आज के समय मे डाटा बेहद ही सस्ते दामों में उपलब्ध है जिसकी वजह से इंटरनेट बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है यूट्यूब भारत मे एक बड़ा बाजार मनोरंजन का एक साधन भी बन गया है।
आज Kurmi World  की टीम आपके लिए लेके आयी है यूट्यूब पर कुर्मियों के 5 बड़े चैनल्स।


1.टेक्निकल गुरुजी

https://1.bp.blogspot.com/-jo8Aw2MrC6s/XQpfV41wmDI/AAAAAAAAAME/mQccO10G1Z0vrAyoB6fKxkZOuXUg1BBwQCLcBGAs/s1600/images%25287%2529.jpg
यह चैनल चलतें है राजस्थान के गौरव चौधरी जो कि अंजना पटेल हैं। यह चैनल भारत मे तो सबसे बड़ा टेक्निकल चैनल है ही बल्कि उनकी गिनती विश्व मे होती है। वह विश्व के पहले और एकलौते ऐसे यूट्यूबअर हैं जिनके पास 2 गोल्ड प्लेबटन्स हैं


2.मेनसूत्र

https://1.bp.blogspot.com/-csVb0n5OCIc/XQpffRif6YI/AAAAAAAAAMM/DfLWk5eRJOch71o_sqvtBhIydNJdvMp6gCLcBGAs/s320/how-to-move-on-header-1452926192_1100x513.jpg
इस चैनल को चलाते है श्वेताम्ब गंगवार जो कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। इनका चेंनल मोटिवेशन मर्दो से संभंधित है चैनल पर 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। श्वेताम्ब के दो चैंनल है एक हिंदी तो दूसरा अंग्रेज़ी।


3.विक्की पटेल डांस

https://1.bp.blogspot.com/-biyXR08fOzM/XQpf5glBejI/AAAAAAAAAMc/j0lsJjvAH6MT1mJyS1jz-MoYRax1WjjqwCLcBGAs/s1600/images%25286%2529.jpg

विक्की पटेल मूल रूप से गुजरती हैं और वह यूट्यूब पर डांस सिखाते हैं विक्की के अभी 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। विक्की पटेल डांस यूट्यूब पर सबसे बड़े डांस चैनल्स मेसे एक है।

 

4.बीबोम

https://1.bp.blogspot.com/-VlIuX6yLN6Q/XQpfpy5N64I/AAAAAAAAAMg/noDHRnbb_MI_Fv-JAmHUa-HTX8aWqS7MACEwYBhgL/s1600/images%25285%2529.jpg
बीबोम को चलाते हैं अक्षय गंगवार वह दिल्ली निवासी है। बीबोम एक टेक्निकल चैनल है जिसमे मोबाइल रिव्यु टिप्स ट्रिक्स से संभंधित वीडिओज़ उपलब्ध हैं बीबोम के 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है।
 

5.जयविजय सचान

https://1.bp.blogspot.com/-JRGwYcRgSqM/XQpgLLpQn5I/AAAAAAAAAMs/gmuZkUVcQb8yUYy6V0xZGjnM0paQ0P9egCLcBGAs/s1600/images%25284%2529.jpg
जयविजय सचान एक कलाकार हैं जो कि मिमकरी तथा कॉमेडी से संभंधित वीडियो डालतें है। वो कई रिअलिटी शोज में भी जा चुके है। उनके अभी 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।