सरदार पटेल पर जब बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखी कविता
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जानता है, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि मधुशाला के रचयिता कविवर हरिवंश राय बच्चन ने 1950 में देश के पहले गृह मंत्री और देश के एकीकरण के महानायक लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व को निरूपित करते हुए एक बहुत अच्छी कविता लिखी थी।
यही प्रसिद्ध लौह का पुरुष प्रबल
यही प्रसिद्ध शक्ति की शिला अटल
हिला इसे सका कभी न शत्रु दल
पटेल पर स्वदेश को गुमान है
सुबुद्धि उच्च श्रृंग पर किए जगह
हृदय गंभीर है समुद्र की तरह
कदम छुए हुए जमीन की सतह
पटेल देश का निगहबान है
पटेल पर स्वदेश को गुमान है
हरेक पक्ष को पटेल तौलता
हरेक भेद को पटेल खोलता
दुराव या छिपाव से उसे गरज?
सदा कठोर नग्न सत्य बोलता
पटेल हिंद की निडर जुबान है
पटेल पर स्वदेश को गुमान है