- मुख्य /
- समाचार /
- खेत खलिहान
श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार, इफको मध्य प्रदेश के नए राज्य विपणन प्रबंधक नियुक्त
श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार, इफको मध्य प्रदेश के नए राज्य विपणन प्रबंधक नियुक्त
श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार को इफको मध्य प्रदेश के नए राज्य विपणन प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले श्री पाटीदार, मुख्य प्रक्षेत्र प्रबंधक, उज्जैन में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
श्री पाटीदार ने राज्य विपणन प्रबंधक का कार्यभार राज्य कार्यालय, भोपाल में ग्रहण कर लिया है। श्री पाटीदार कृषि में स्नातकोत्तर(सस्य विज्ञान) है तथा उन्हें कृषि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने का लंबा अनुभव है। वे लगभग 32 वर्षों से इफको में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।
श्री पाटीदार के नया पदभार ग्रहण करने पर राज्य कार्यालय, भोपाल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।