Image

ऐसे शुरू करें नागपुरी संतरे की खेती, जानें डबल पैदावार लेने के तरीके

पारम्परिक खेती में किसानों को ज्यादा कमाई ना होने के कारण बहुत से किसान आज के समय में पारम्परिक खेती छोड़ रहे हैं और इसके बदल की तलाश में हैं। किसान भाई चाहते हैं कि वो कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। बहुत से किसान भाई बागवानी करना चाहते हैं लेकिन वो ये तैय नहीं कर पाते की वो कोनसे फल की खेती करें। किसान भाइयों आज हम आपको संतरे की खेती के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में जानकारी देंगे जो कि नागपुरी संतरे की खेती से लाखों रुपए कमा रहा है। इस किसान का नाम महेश पाटीदार है और इनके बगीचे में बहुत ज्यादा फल देखने को मिलता है। साथ ही फल की क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है जिससे इनकी फसल बहुत अच्छे दाम में बिकती है। आज हम आपको इस किसान के अनुभव के बारे में बताएंगे कि आप संतरे की खेती कैसे शुरू कर सकते हैं और अच्छी पैदावार के लिए इसमें कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए।

महेश जी का कहना है कि वो पिछले 6 साल से नागपुरी संतरे की खेती कर रहे हैं और बहुत अच्छा मुनाफा ले रहे हैं। इस किसान का कहना है कि संतरे की खेती में सबसे जरूरी होता है पानी। अगर सही समय पर पूरा पानी दे दिया जाए तो संतरे के पौधे पर फ्लावरिंग भी अच्छी होती है और फल भी काफी ज्यादा और बढ़िया क्वालिटी का आता है।

यानि संतरे की खेती में किसानों के पास पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। महेश जी है कहना है कि उन्होंने ये पौधे नागपुर से मंगवाए थे और उन्होंने 25 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से पैसे दिए थे। उन्होंने इन पौधों को 16×16 की दुरी पर लगाया है और सिर्फ 4 साल बाद उन्हें फल मिलना शुरू हो गया था।