Image

मशरूम लेडी ने मोती फार्मिंग में भी आजमाया हाथ, महिलाओं के लिए पेश की मिसाल

आज 21वीं सदी की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहराने में सक्षम हैं। बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखने वाली मधु पटेल (Madhu Patel) मशरूम लेडी ने मोतियों की खेती कर अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण पेश किया है। आईए जानते हैं कि इस मशरूम लेडी को मोतियों की खेती का आइडिया कैसे आया???

मशरूम लेडी मधु की कहानी

हालांकि मधु को लोग मशरूम लेडी के तौर पर जानते थे उन्हें अपनी खेती में बेहतर कार्यों के लिए सबौर विश्वविद्यालय में इनोवेटिव फॉरमर से सम्मानित भी किया गया है। उनके पिता का नाम माधव पटेल है। वही उनके पति धर्मराज सिंह ने मधु की हर कदम पर सहायता की है। धर्मराज सिंह ने ही मधु को यह सजेशन दिया कि वह सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर सिफा भुवनेश्वर से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

कर सकते हैं घर पर टैंक में मोती की खेती

जानकारी के मुताबिक मधु ने वर्ष 2018 में फल की खेती प्रारंभ की परंतु आज वह मोतियों की खेती से लाखों रुपए कमा रही हैं। हालांकि प्रारंभिक दौर में उन्हें बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा परंतु आज हर चीज ठीक है। वह बताती हैं कि आप चाहे तो घर के टैंक में मोती की खेती कर सकते हैं।

अगर आप मुखी मोती उगाना चाहते हैं तो इसके लिए डेढ़ लीटर जल की आवश्यकता होगी। जो मोती 1 वर्ष में तैयार हो वो डिजाइनर मोती तथा जो डेढ़ वर्ष में तैयार हो वो हाफ फ्रॉम मोती तथा जो ढाई वर्ष में तैयार हो वो रोल मोती कहलाता है। अब आप सहूलियत के मुताबिक मोती की खेती का चयन कर सकते हैं।

मधु ने सबसे पहले वर्ष 2011 में मशरूम का कार्य शुरू किया। जिसमें वह सफल हुईं। उन्हें अपने इस कार्य के लिए सशक्तिकरण का अवार्ड मिला है। मधु ये कहती हैं कि अगर महिला ठान ले कि उसे सफलता प्राप्त करनी है तो फिर कोई नहीं रोक सकता। इसलिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है। मधु आज मशरूम तथा मोती की खेती के लिए लोगों को प्रशिक्षण भी देती हैं।

सम्पर्क सूत्र : किसान साथी यदि खेती किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें kurmiworld.com@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फ़ोन नम्बर +91 9918555530 पर कॉल करके या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं Kurmi World के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल ।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।