Image

ये नस्ल 12% फैट के साथ देती है 24 लीटर दूध

दोस्तों हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लगभग 3 साल पहले पशुपालन शुरू किया था, तब उन्होंने गीर नस्ल की गाय से शुरुआत की थी, और आज वह काफी नस्लों के पशुओं को पाल रहे है और काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं गुजरात के रहने वाले किसान जीतेन्द्र भाई पटेल की उन्होंने बताया की वह ज्यादातर जाफराबादी नस्ल की भैंसे और भैंसों का पालन करते हैं। उन्होंने बताया की उनके फार्म की जाफराबादी नस्ल की भैंसे कम से कम 18 लीटर दूध पूरी गर्मी में भी देती है

उनका कहना है कि जाफराबादी नस्ल की भैंस लगभग 24 लीटर दूध देती है और उस दूध की फैट लगभग 12% होती है। और वह इसका दूध लगभग 60 से 70 रूपये लीटर बेच रहे हैं। और इस नस्ल की एक भैंस की कीमत कम से कम 1 से डेढ़ लाख रूपये तक है।

जीतेन्द्र भाई ने बताया कि उन्होंने 3 साल पहले एक गाय से शुरुआत की थी और आज उनके पास काफी अच्छी अच्छी नस्ल की गाय और भैंसे हैं।

सम्पर्क सूत्र : किसान साथी यदि खेती किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें kurmiworld.com@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फ़ोन नम्बर +91 9918555530 पर कॉल करके या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं Kurmi World के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल ।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।