Image

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं भूपेंद्र पटेल, कल लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

online Source

शनिवार को विजय रुपाणी ने अचानक ही गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद गुजरात के अगले सीएम के तौर पर कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को नया सीएम चुना है। जो सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र गुजराते के बाहर बहुत ज्यादा लोकप्रिय चेहरा नहीं हैं। ऐसे में उनको लेकर लोगों में उत्सुकता है कि भूपेंद्र पटेल कौन हैं। हम आपको उनके राजनीतिक करियर, पढ़ाई-लिखाई और प्रोपर्टी के बार में बता रहे हैं।

करोड़पति हैं भूपेंद्र पटेल

सीएम बनने जा रहे भूपेंद्र पटेल करोड़पति हैं। 2017 के विधानसभा के चुनाव के वक्त उन्होंने चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में अपने पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बताई है। वहीं पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो पटेल इंजीनियर हैं। भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के गवर्मेंट पॉलेटेक्निक कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया है

घाटलोडिया विधानसभा सीट से हैं विधायक

 भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनको गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नजदीकी माना जाता है। इसी सीट से आनंदीबेन पटेल भी विधायक चुनी जाती रही थीं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी जीत भी काफी चर्चाओं में थी। उन्होंने 1 लाख 17 हजार वोटों से इलेक्शन जीता था। भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी रहे हैं। वो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

 लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं भूपेंद्र पटेल

 भूपेंद्र पटेल काफी लंबे वक्त से आरएसएस यानी संघ के साथ ही जुड़े रहे हैं। गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से वास्ता रखते हैं। बता दें कि गुजरात में पाटीदार समाज का एक अच्छा खासा वोट बैंक हैं। उनकी पटेल समुदाय में अच्छी पकड़ है।