Image

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने लाइन में लग लिया 11 वीं में दाखिला, बोले- ‘अब ये ठान लिया है’

झारखंड राज्य से बेहद अजीब किस्म की खबर आई है। खबर है कि दसवी पास झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 11वीं दाखिला लिया है। उनके ऐसा करने के पीछे की वजह विरोधियों को जवाब देना है। शिक्षामंत्री ने साफ कहा है कि उन्हें अब आगे बढ़ने का ठान लिया है। बता दें कि बोकारो नावाडीह के देवी महतो इंटर कालेज के एडमिशन काउंटर पर छात्रों के साथ कतार में खड़े हुए देखा।

बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक सामान्य स्टूडेंट की तरह ही 11वीं में एडमिशन फार्म कॉलेज के काउंटर पर जमा किया। इस दौरान मीडिया के कैमरे भी उनके साथ थे। हालांकि मंत्री जी दाखिला लेने के दौरान होने वाली प्रक्रिया में व्यस्त थे। इसी बीच जब उन्होंने 10वीं की मार्कशीट निकाली तो मीडियाकर्मियों ने उसमें उत्सुकता दिखाई। ये देख मंत्री जगन्नाथ महतो ने पूछा कि देखना है क्या और उन्होंने अपनी मार्कशीट को कैमरे के साथ दोनों हाथों से लेकर सबको दिखाई।

दाखिला केंद्र पर मौजूद सभी छात्र मंत्री जी का ये अंदाज देख खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। इधर, काउंटर पर मौजूद क्लर्क ने मंत्री जी के प्रोटोकॉल का पालन किया और कुर्सी से उठ उनका अभिवादन करते हुए उनका सारा काम किया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने साल 1995 में दसवीं पास की थी। आज 25 साल बाद शिक्षा मंत्री के अंदर दोबारा पढ़ने का जज्बा कैसे आया? इस सवाल पर मंत्री जी ने जवाब दिया कि वह अपने विरोधियों को हर प्रकार से जवाब देना चाहते हैं। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार की बात कही।

शिक्षा मंत्री जी ने आगे कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर और माहौल बनाने में भी वे जी जान से जुटेंगें. उत्साहित शिक्षा मंत्री ने आज ऐलान भी किया कि राज्य में 4416 मॉडल स्कूल खोलने की फाइल को उन्होंने मंजूरी भी दे दी है. बहरहाल , दसवीं पास झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल और हिम्मत की सराहना भी हो रही है. अब वे पढेंगें भी और राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा भी दिलाएंगे।