Image

उप शिक्षा निदेशक पवन सचान की मेहनत लाई रंग : ऑनलाइन पाठ्य सामाग्री मुहैया कराने में लखनऊ डाइट बना पहला संस्थान

online Source

लॉक डाउन के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र डाइट लखनऊ ने बीटीसी छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट, ऑनलाइन क्लास ,ऑनलाइन पाठ्य सामग्री मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया है l उप शिक्षा निदेशक डाइट प्रचार ने बताया कि लखनऊ डाइट बाकी जिलों के डाइट संस्थानों को भी प्रेरणा देने का काम किया है l

अब ऑनलाइन शिक्षा की ओर प्रयासरत हैं l उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गयी l अब छात्रों को ऑनलाइन टेस्ट के जरिए विभिन्न परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है l यह टेस्ट ऑफलाइन कैंपस टेस्ट की तरह छात्रों की एक साथ एक समय पर ली जाती है l और एक समय पर खत्म की जाती है l इसके अलावा परीक्षा के खत्म होने का इंतजार किए बिना ही शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है शिक्षक वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पढ़ रहे हैं l डाइट लखनऊ का अपना यूट्यूब चैनल भी है l इसी टॉपिक को समझने में दिक्कत होती है तो छात्र मैसेज के जरिए पूछ लेते हैं l

इसके अलावा पढ़ाई के लिए छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है l श्री सचान ने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने पाठ्य सामग्री देने और ऑनलाइन टेस्ट कराने के लिए डाइट के 17 प्रवक्ता और छह वरिष्ठ प्रवक्ता इसमें भरपूर योगदान दे रहे हैं l सभी शिक्षक उच्च दर्जे के प्रशिक्षित हैं और ऑफलाइन के साथ बखूबी ऑनलाइन पढ़ाने की भी महारत रखते हैंl