Image

देश का पहला बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक बनने की रोचक कहानी, आप भी जानिये

देश के पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक का अनावरण किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इसका उद्घाटन किया। जिस प्रदेश के ऊपर बेटियों को कोख में मारने का कलंक है, वहीं अब उनके सम्मान के लिए चौक तक बना दिया गया। इसका उद्घाटन भी एक बेटी ने ही किया, जो यादगार बनकर रह गया। इस चौक के बनने की भी राेचक कहानी है

अंबाला में जिस जगह पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक बनाया गया है, वहां पहले पॉलिटेक्निक चौक था। कई बार इसका नाम बदला गया। एक दिन यहां पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का छोटा सा बोर्ड लगा दिया गया। तब कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि क्‍यों इस चौक को बेटियों के लिए ही समर्पित कर दिया जाए। छह महीने पहले उठे इस विचार पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया। पिछले दो महीने से यह चौक बंद था। सभी सोच रहे थे कि आखिर यहां क्‍या होने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जब सभी को पता लगा कि यहां पर बेटियों के नाम से चौक बनने जा रहा है, तो सभी ने इसकी सराहना की।

फिल्मी अंदाज में किया अभिवादन
दिल मेरा हर बार ये कहने को बेकरार है.. कहो प्यार है लाइन गाकर उन्होंने जनता का अभिनंदन किया। अमीषा ने यह लाइन पूरी करते ही कहा कि किससे प्यार है आपको? खुद ही जवाब देते हुए बोली कि अपनी बेटियों से.. बालीवुड अभिनेत्री ने कहा कि अंबाला उनके दिल के बेहद करीब है। इससे पहले वह गदर फिल्म की शूटिंग के दौरान अंबाला शहर आई थी वह भी ब्लॉक ब्लास्टर था और आज भी ब्लक ब्लास्टर है।