मिलिए भारत के सबसे बड़े जेम्स बांड के फैन से, 25 हजार के नंबर प्लेट के लिए खर्च कर दिए 34 लाख रूपये
यूं तो भारत में जेम्स बांड के लाखों फैंस हैं जो ख़ुद को उनका बड़ा फैन साबित करने के लिए तरह-तरह के काम करते रहते हैं। परंतु आज हम जिस फैन की चर्चा करने जा रहे हैं वह भारत में जेम्स बांड का सबसे बड़ा फैन बन चुका है। इस फैन ने ‘007’ के नंबर प्लेट के लिए जिसकी क़ीमत ₹25000 थी ₹34 लाख की बोली लगाकर इसे अपने नाम कर लिया और इस प्रकार भारत में वर्तमान में जेम्स बान्ड का इनसे बड़ा कोई फैन नहीं है।
गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले ‘आशिक पटेल’ पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। हाल ही में उन्होंने ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ खरीदी थी। जेम्स बांड के बहुत बड़े फैन होने के वज़ह से वह चाहते थे कि उन्हें ‘007’ वाली नंबर प्लेट मिले। इस नंबर के लिए कई अन्य फैंस ने भी अप्लाई की थी और फिर 23 नवंबर के रात में इसके लिए बोली लगनी शुरू हुई जिसकी शुरुआत ₹25000 से हुई और देखते-देखते 25 लाख तक पहुँच गई।
इसमें आशिक ने सबको पीछे छोड़ते हुए ₹34 लाख की बोली लगा दी और उन्हें यह नंबर मिल गया। गौरतलब हो कि गाड़ी की क़ीमत नंबर की क़ीमत से मात्र 4.5 लाख रुपए ज़्यादा है।
अहमदाबाद आरटीओ के अनुसार आज तक किसी नंबर के लिए इतनी बोली नहीं लगी थी। आशिक के इस क़दम ने अहमदाबाद में तो इतिहास रची ही है इसके साथ ही वह पूरे भारत में भी प्रसिद्ध हो चुके हैं। इतने ज़्यादा में बोली लगाने पर वह कहते हैं कि यह नंबर मेरे लिए काफ़ी लक्की साबित होने वाला है।