Image

एक बड़ा सवाल

पुरानी विरासत के नाम पर हम गर्व तो जरूर करते है इस कुर्मी समाज के पुश्तैनी मंदिर पर, पर वर्तमान दशा दिशा और हालत हालात पर बहुत ही शर्म आती है अपने उपर और समाज पर!

हमारे पुरूखो ने भगवान राम की धरती अयोध्या-फैजाबाद में बाहर से आने वाले कुर्मी तीर्थयात्रियों एंव छात्रो के रहने खाने लिए एक 50 कमरे का मंदिर धर्मशाला बनाकर समाज सेवा के लिए सौपा था ताकि बाहर से आने वालों को किसी प्रकार की कोई समाजिक असुविधा ना हो पर वर्तमान हालत में यह मंदिर धर्मशाला बहुत ही जर्जर, खंडहर स्थिति में तब्दील हो चुका है साथ साथ इस मंदिर पर अराजक तत्वों का कब्जा हो गया है! मंदिर ट्रस्ट पुरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है देखरेख और मेंटिनेंस खत्म हो चुका है

आप सभी को ज्ञात होगा कि अयोध्या फैज़ाबाद में कुर्मियों की जनसंख्या बहुतायत में है । यहाँ के कुर्मी  नेता भी सभी राजनीतिक दलों में उच्च पदों विराजमान हैं । एक अनाधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार वर्तमान में फैज़ाबाद जिले से सांसद व राममंदिर आंदोलन के जनक  मा.विनय कटियार जी , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  श्री राम दास वर्मा जी  बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष  श्री के.के.पटेल जी  अपना दल के जिलाध्यक्ष  श्री राजेन्द्र पटेल जी ,9 सदस्य जिला पंचायत ,150 ग्राम प्रधान व इतने ही सदस्य क्षेत्र पंचायत व काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी और सामाजिक नेता हैं ।।

फैज़ाबाद जिले के कुछ चर्चित नेताओं की सूची निम्न है ----
1-
मा.विनय कटियार जी -बीजेपी
2-श्री जय करन वर्मा जी -बसपा
3-श्री योगेंद्र वर्मा जी -बीजेपी
4- श्री गिरीश वर्मा जी -बसपा
5-श्री अशोक वर्मा जी -सपा
6- श्री प्रवेश वर्मा जी -बसपा
7-श्री सर्वेश कुमार वर्मा जी -आप
8-श्री लक्षमण वर्मा जी -बीजेपी
9- श्री कमला बागी जी -बसपा
10-के.के पटेल जी -सपा
11-श्री अमृत लाल वर्मा जी -सपा
12-श्री सूर्य भान वर्मा जी -सपा
13,- श्री सिया राम वर्मा जी -बसपा
14- श्री रजित राम वर्मा जी -बसपा
15- श्री राम केवल वर्मा जी -बसपा
16-श्री हरिपाल वर्मा जी -बीजेपी
17-श्री राम दास वर्मा जी -कांग्रेस
18-श्री राजेन्द्र पटेल जी -अपना दल
19-श्री अरविंद पटेल जी -अपना दल
20-श्री मया राम वर्मा जी
21-श्री विनायक पटेल जी -अपना दल
22- श्री कपिल देव वर्मा जी -बसपा
24- श्री रंजीत वर्मा जी -बसपा
25-श्री घन श्याम वर्मा जी -किसान यूनियन
26-श्री राम सिंह वर्मा जी -राष्ट्रीय लोक दल
27-श्री पंकज वर्मा जी -बसपा
28-श्री अवधेश वर्मा जी -बसपा
29-श्री राजबली वर्मा जी -संगम पार्टी
30-विवेक वर्मा जी -बसपा
31-श्री ऋषिकेश वर्मा जी -बीजेपी
32-श्री धर्मराज पटेल जी -अपना दल
33-श्री मुखिया दादा -अपना दल
34-श्री राजेश वर्मा जी ,छात्र संघ अध्यक्ष
35-श्री विकास वर्मा जी -बसपा
36-श्री राम प्रसाद वर्मा जी -सपा
37-श्री अमर जीत वर्मा जी -बसपा
38-श्री फूले वर्मा जी -सपा
39-श्री विजय बहादुर वर्मा जी -सपा
40-श्री कृष्ण नाथ वर्मा जी -पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ
41-श्री फया राम वर्मा जी -विधायक प्रतिनिधि भाजपा
41-श्री फतेह बहादुर सिंह जी -बीजेपी
42-श्री राम शिला पटेल जी -अपना दल
43-श्री परशु राम वर्मा जी -सपा
44-श्री दिग्विजय पटेल जी -वरिष्ठ छात्र नेता -सपा
45-श्री देवता पटेल जी -अपना दल
46-श्री रजनीश वर्मा -पूर्व छात्र संघ महामंत्री -सपा
47-श्री विकेश पटेल जी -युवा छात्र नेता
48-श्री जितेंद्र पटेल जी -युवा नेता

आदि ऐसे बहुत सारे नाम हैं जो जिले के सक्रिय राजनीति में जाना -पहचाना नाम है ।।


इसके अतिरिक्त सामाजिक नेताओं की बहुत लंबी लिस्ट है जिनमे प्रमुख निम्न हैं -
1-
श्री इन्द्र प्रताप वर्मा जी
2- श्री राम भरोसे वर्मा जी -संयोजक -KKS फैज़ाबाद
3-श्री प्रदीप वर्मा जी -अस्सिटेंट प्रोफेसर डिग्री कॉलेज
4-श्री आन्नद वर्मा जी -CA
5-
श्री अजीत वर्मा जी
6-श्री वेद प्रकाश वर्मा जी
7-श्री बसंत वर्मा जी
8-श्री प्रवीण वर्मा जी
9-श्री अमिताभ वर्मा जी
10-डॉ.महेन्द्र वर्मा जी
11-डॉ.मुकेश पटेल जी
12-श्री अमर जीत वर्मा जी
13-श्री रंजीत वर्मा जी
14-श्री संदीप वर्मा जी
15- स्वामी प्रकाशानंद महाराज

इसके अतिरिक्त बहुत सारे सामाजिक नेता संगठन समाजहित में कार्य कर रहे हैं परंतु मिशन कुर्मी मंदिर के विषय पर जिले भर के कुर्मी नेता तो कुछ बोलते हैं और ही एक साथ बैठकर कोई मध्य का रास्ता निकालते हैं


एक बड़ा सवाल --
1.
अखिल भारतीय पंचायती कुर्मी मंदिर के प्रबंधन तंत्र चाहते क्या है ?
2.
जिले के इतने बड़े -बड़े नेता क्या केवल वोट बैंक के लिए कुर्मियों का इस्तेमाल कर रहे हैं?
3.
कुर्मी होने के नाते इन नेताओं की कोई जिम्मेदारी नही बनती है ?
4.
इस जर्जर मंदिर के मरम्मत के लिए समाज आगे क्यों नही रहा है ?
5.
किसी एक के जिद के कारण क्या अपनी प्राचीन विरासत को ऐसे ही नष्ट होते देखता रहेगा समाज ?
6.
जो भी समाज अपनी विरासत को सुरक्षित संरक्षित नही रख सकता ,उस समाज का पतन निश्चित है !
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि आप सभी लोग आने स्तर से इस विषय पर गंभीरता से सोचे समाजहित में उचित निर्णय लें जिससे कि अपनी प्राचीन विरासत को बचाया जा सके


राम मंदिर के लिए दिन-रात रटने वाले लोग कब कुर्मी मंदिर के लिए एकजुट होगे पता नही, अब तो हमे सरदार पटेल की याद रही है जिन्होने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर अपने मजबूत मंसूबे जाहिर किए! काश इस कुर्मी मंदिर के लिए भी कोई सरदार पटेल का अवतार लेकर आता और मंदिर के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठात