Image

अपने जादू से दुनिया भर में खासे लोकप्रिय हैं बी.एस.रेड्डी, कभी पॉकेट मनी से खरीदी थी जादू की किताब

वक्त ना कभी किसी एक का होकर ठहरा है और ना ही कभी ठहरेगा। आज वक्त आपका है तो कल किसी और का भी होगा। समय बदलते देर नहीं लगती बस आपको पूरी लगन और निष्ठा से अपने काम करने हैं।

आज हम आपको एक ऐसे शख्स से रूबरू कराएंगे जिन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत समय को बदलकर सफलता की ऊंचाई प्राप्त की। कभी उन्होंने अपनी पॉकेट मनी को एकत्रित कर जादू सीखने की किताब खरीदी थी और आज उन्होंने अपनी जादू से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

मशहूर टीवी रियलिटी शोइंडियाज गॉट टैलेंट में कई लोग अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लेते हैं। यहां इस शो में कई ऐसे-ऐसे हुनरबाज आते हैं जिन्हें देखकर लोग हक्का-बक्का हो जाते हैं। कई हुनरबाज अपनी कला से अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। इन्हीं हुनरबाज में एक जादूगर का नाम भी है जिन्होंने अपने जादू का जलवा बिखेरकर लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

कौन हैं बीएस रेड्डी?

महज 10 साल की उम्र में जादूगर बीएस रेड्डी जादूई दुनिया की तरफ आकर्षित हुए थे. आज से 30 साल पहले उनके मन में ये इच्छा हुई कि वह भी एक जादूगर बनें. ऐसे में उन्होंने अपनी पॉकेट मनी जोड़ कर एक जादू ट्रिक सीखने वाली किताब खरीदी. इसके बाद तो बीएस रेड्डी के लिए जादू सीखना और जादू दिखाना एक पैशन और जुनून बन गया. एक बच्चा जो किताबों से मैजिक ट्रिक सीख रहा था उसे कहां पता था कि एक दिन यही मैजिक उसका पैशन प्रोफेशन और दुनिया भर में नाम कमाने का जरिया बन जाएगा.

रेड्डी से पहले उनके परिवार में किसी का पाला जादूगरी से नहीं पड़ा था, इसके बावजूद रेड्डी ने हमेशा से एक जादूगर बनने का सपना देखा. सबसे पहले उन्होंने घर में ही अपनी जादू की प्रेक्टिस की. घर की साधारण चीजों से जादू की प्रैक्टिस करने के बाद उन्होंने स्कूल के मंच से पहली बार लोगों को अपना जादू दिखाने की हिम्मत की.

उनके ट्रिक लोगों को पसंद आते और इससे उन्होंने हिम्मत मिलती. ऐसे ही वह धीरे धीरे छोटे मोटे शोज करने लगे. धीरे धीरे उन्होंने अपने जादू की ट्रिक्स और इसका दायरा बढ़ाया. पैसे जमा कर खरीदे गए मैजिक प्रॉप्स की मदद से उन्होंने जादू करना शुरू किया. इसी तरह आगे बढ़ते हुए आज रेड्डी उस स्तर पर पहुंच गए हैं जहां उन्हें एक इंटरनेशनल लेवल के जादूगर के तौर पर जाना जाता है.

जादू से सभी जज को किया आश्चर्यचकित

वह जादूगर बीएस रेड्डी (B.S Reddy) हैं। उन्होंने अपने जादू से सभी जज और दर्शकों को चौका दिया है। आज के युग में जादू की कला बेहद ही चैलेंजज हो चुका है। पुराने जादू को देखकर बहुत से लोग अब ऊब चुके हैं इसलिए कुछ नया जादू देखना हर किसी के लिए आकर्षक है। ऐसे में अगर कोई जादूगर कुछ अलग करता है तो उसका दीवाना हर कोई होता है।

किया है बहुत ज्यादा मेहनत

बीएस रेड्डी (B. S Reddy) विशाखापट्टनम (Vishakhapatanam) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने जादू से सभी जज, शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह और मनोज को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने जब उनकी जादू देखी तब उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ उन्हें लगा ये सब रियल में भी होता है। बताते दें कि रेड्डी को इस जादू कला में महारथ हासिल करने में बहुत मेहनत लगा है।

10 साल की उम्र में हुए जादू की तरफ हुए आकर्षित

रेड्डी जब 10 साल के थे तभी वह जादुई दुनिया की ओर आकर्षित हो गए थे। उनके मन की यह चाहत थी कि वह बड़ा होकर जादूगर बने इसके लिए उन्होंने अपनी पॉकेट मनी एकत्रित की और उन्हें जोड़कर जादू ट्रिक सीखने वाली बुक को खरीदा। अब उनके लिए जादू सीखना और जादू करके दिखाना जुनून एवं फैशन बन गया। उस वक्त वह नहीं जानते थे कि उनका यह जुनून और पैशन आगे चलकर बहुत विख्यात होगा और नाम रोशन करेगा साथ ही कमाई का जरिया भी बनेगा।

घर पर शुरू किया प्रैक्टिस

ऐसा नहीं है उनके परिवार में लोग पहले ही जादू से जुड़े थे बल्कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य का पाला जादूगरी से नहीं पड़ा था। इसके बावजूद भी रेडी यह चाहते थे कि वह बड़ा होकर जादूगर बने। उन्होंने जादू के पहले प्रैक्टिस अपने घर पर ही प्रारंभ की आगे उन्होंने स्कूल के मंच पर पहली बार लोगों को अपनी जादू दिखाया था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं जादूगर

उनके जादू की ट्रिक लोगों को बेहद पसंद आते थे जिससे उन्हें काफी हिम्मत भी मिलती थी। अब धीरे-धीरे छोटे स्टेज शो करने लगे अब उन्होंने आपने जादू की ट्रिक्स का दायरा बढ़ाया और आगे जाने का निश्चय किया।उन्होंने मैजिक प्रॉप्स की मदद से जादू करना प्रारंभ किया। आज वह इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच चुके हैं और लोग उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादूगर के तौर पर जानते हैं।

किया है मैजिक अकादमी की स्थापना

उन्होंने आंध्र प्रदेश में इंडियन मैजिक अकादमी नाम से मैजिक अकादमी की स्थापना भी की है। यहां के फाउंडर और प्रेसिडेंट बीएस रेडी ही हैं। उन्होंने एमबीए ग्रैजुएट एवं साइकोलॉजी से एम.. किया है। वह लगभग 30 वर्षों से करते रहे हैं और अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।

मिल चुके हैं कई अवार्ड

बीएस रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में इंडियन मैजिक अकादमी नाम से पहली मैजिक अकादमी की स्थापना की. वह इस अकादमी के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं. एमबीए ग्रेजुएट बीएस रेड्डी ने साइकोलॉजी से एमए किया है. वह पिछले 30 साल से जादू के शो कर रहे हैं.

भारत के जाने माने जादूगरों की सूची में अपना नाम बना चुके रेड्डी अमेरिका के पेन एंड टेलरः फूल यूएस, इंडियाज गॉट टैलेंट, एमटीवी, जी नेटवर्क और तेलुगू फिल्म प्रीमियर्स समेत कई टीवी रियलिटी शोज में परफॉर्म कर चुके हैं. इसके साथ ही इन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. जिनमें 'मोस्ट ओरिजनल इल्यूशनिस्ट 2016', 'इंटरनेशनल मर्लिन अवॉर्ड' शामिल हैं. बीएस रेड्डी साल 2016 में ' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में भी अपनी जगह बना चुके हैं.