Image

लोकप्रिय सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला बेन हॉस्पिटल में भर्ती हुईं, फैंस जल्द स्वास्थ के लिए दुआ मांग रहे

online Source

टीवी का लोकप्रिय सीरियलसाथ निभाना साथिया 2’ के फैंस के एक बुरी खबर सामने आई है. टीवी शो में कोकिला बेन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रूपल पटेल हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कोकिला मोदी की भूमिका निभाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री रूपल पटेल अस्पताल में भर्ती हुई हैं. खबर आने के बाद फैंस उनके जल्द स्वास्थ के लिए दुआ मांग रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रूपल को कोई गंभीर स्वास्थ समस्या नहीं है. अभी इस बात का जानकारी नहीं चल पाया है कि रूपल पटेल अस्पताल में क्यों भर्ती हैं.

वैसे तो रूपल पटेल ने कई शोज में काम किया है, जिसमें शगुन, जानें क्या बात हुई, मनमोहिनी, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे सुपरहिट सीरियल शामिल हैं. लेकिन अभिनेत्री को खास पहचानसाथ निभाना साथियामें कोकिला बेन के किरदार से मिली. रूपल पटेल ने अपने अभिनय से करोड़ों फैंस का दिल जीता है. उन्होंने साल 1985 में फिल्म महक से डेब्यू किया था.

बता दें कि रूपल पटेल उस समय एक बार फिर चर्चा में आई थीं जबरसोड़े में कौन थावीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इस वीडियो में कोकिला रसोई में हुई एक चूक की वजह से घरवालों को डांट रही है