Image

जन्म से हीं हैं अपाहिज, नहीं है दोनों हाथ, ना सुन पाते हैं, अपने पैर से पेंटिंग्स बनाकर कायम की है मिसाल

कहते हैं सफलता उसे ही मिलती है, जो प्रयास करता है। हार ना मानने की जिद इंसान को कभी ना कभी सफल जरूर बनाती है। इसका उदाहरण है छत्तीसगढ़ के रहने वाले गौकरण पाटिल (Gaukaran Patil)

आपको बता दें कि गौकरण जन्म से ही बिना हाथ के है, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं माना। दरअसल वह अपने पैरों से बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बनाते हैं। Gaukaran Patil born without hands, but he makes beautiful paintings with feet.

एक IAS अफसर ने शेयर की तस्वीर

पाटिल सुनने में भी असक्षम है, लेकिन उन्होंने पेंटिंग्स से अपने जीवन के हर कमी को पूरा कर दिया है। आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला (IAS Officer Priyanka Shukla) ने अपने ट्विटर पर पाटिल की जीवनी कथा शेयर की है। उन्होंने पाटिल की तारीफ करते हुए लोगों से उनकी पेंटिंग से रूबरू होने को कहा है।

इस वीडियो में पेंटिंग कररहे छ.ग के आर्टिस्ट श्री गौकरण पाटिल-श्रवणबाधित हैं और इनके हाथ भी नहीं हैं-फिरभी ये अपने परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ रहे हैं!????

श्री पाटिल निश्चित तौर पर उन सभी के लिए बड़ी प्रेरणा हैं जो जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं से हार मान लेते हैं! #MONDAYMOTIVATION PIC.TWITTER.COM/LN7YBN1PT3

— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) June 29, 2020

 

 

गौकरण पटेल सभी के लिए है प्रेरणा

प्रियंका पेंटिंग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं कि इस वीडियो में पेंटिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के आर्टिस्ट गौकरण पाटिल श्रवणबाधित हैं और उनके हाथ भी नहीं हैं। फिर भी वह अपने परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और वह बेहद ही खूबसूरत पेंटिंग करते है। आगे प्रियंका कहती है कि श्री पाटिल उन सभी के लिए बड़ी प्रेरणा हैं, जो जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं से हार मान लेते हैं।

यदि आप में से कोई भी इनकी अनुपम कलाकृति ख़रीदने में रुचि रखता हो तो कृपया इस EMAIL ID/ इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।
KOPALVANI@GMAIL.COM
8109015474, 9926905800@NEXUSOFGOOD @REALSHOOTERDADI @AYUSHMANNK @SWARUP58 @TAAPSEE @TRIPATHIIPANKAJ@RANDEEPHOODA @DRKUMARVISHWAS

— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) June 29, 2020