फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात: CCTV कैमरा हटाने के विवाद में दबंग ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

Fatehpur News | यूपी क्राइम | अपडेटेड: [आज की तारीख]
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी युवक ने मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव की है, जहां एक कारखाने में लगे CCTV कैमरे को हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बिरनई गांव निवासी 65 वर्षीय कालीशंकर उत्तम अपने घर के नीचे आटा चक्की का कारखाना चलाते थे। मूल रूप से लहुरी सराय गांव के निवासी कालीशंकर बीस साल पहले बिरनई में जमीन लेकर बसे थे और अपना व्यवसाय शुरू किया था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने कारखाने में सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगवाए थे।
इसी बात से नाराज़ पड़ोस में रहने वाला अंशु अवस्थी, जो शराब पीने का आदी है, कालीशंकर से कैमरा हटवाने की जिद करने लगा। बीते मंगलवार की रात करीब 8 बजे अंशु अवस्थी ने शराब के नशे में बुजुर्ग से विवाद किया, जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया।
आधी रात में किया जानलेवा हमला
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। रात करीब 12:30 बजे अंशु अवस्थी लाठी लेकर आया और खाट पर लेटे कालीशंकर पर हमला बोल दिया। जब तक बुजुर्ग मरणासन्न नहीं हो गया, तब तक उसने बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना वहीं लगे एक अन्य CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमले के बाद किसी ने आरोपी को वहां से खींचकर ले जाया।
घटना के बाद मचा हड़कंप, आरोपी फरार
कालीशंकर की चीखें सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वीभत्स घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी अंशु अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
न्याय की माँग:
ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। इस घटना ने जिले भर में सनसनी फैला दी है और लोगों में गहरी नाराज़गी है।