गांव की कक्षा से राष्ट्रपति भवन तक, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी शीला पटेल

हर साल शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ (National Teacher Award) से सम्मानित करती है। इस वर्ष मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम देवरान टपरिया स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में सम्मानित करेंगी। यह पुरस्कार न केवल शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य की पहचान है, बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे नवाचारों का भी प्रतीक है।
दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल (कोचर) ने कहा कि इस वर्ष मध्यप्रदेश के केवल दो जिलों के शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें लगातार दूसरे वर्ष दमोह जिले का नाम शामिल होना गर्व की बात है। पिछले वर्ष दमोह के माधव पटेल को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान और श्रीमती शीला पटेल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ था।
इस वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए श्रीमती शीला पटेल का चयन होना गौरव का विषय है। आने वाले शिक्षक दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।