- मुख्य /
- समाचार /
- व्यापार जगत
प्यार में धोखे को बनाई सफलता की सीढ़ी, पटना में 4 चाय स्टॉल खोल आज लाखों रुपये महीने में छाप रहे हैं: Bewafa Chai Wala
धोखा हमेशा विश्वास के साथ लिपटा रहता है, जहां विश्वास होगा, धोखा भी वहीं मिलेगा। अविश्वास करने वाले धोखा बहु कम खाते हैं और खाते भी हैं तो तक़लीफ कम होती है। (Bewafa Chai Wala Patna) उसी तरह प्रेम करते हुए इस बात के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए कि ज़रूरी नहीं कि इश्क़ में हमेशा वफ़ा ही मिले, बेवफ़ाई भी मोहब्बत का एक परिणाम है।
वर्तमान समय में लोग प्यार में धोखा खाने के बाद बुरा रास्ता अपना लेते हैं। कोई अत्यधिक नशा करने लग जाता है तो कोई अपने प्रेमिका की याद में पागल तक बन जाता है। पर आज हम आपको पटना (Patna) के एक ऐसे चाय वाले की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला पर उन्होंने “बेवफा चाय वाला” के नाम से चाय की दुकान खोल ली।
बेवफा बना चाय वाला (Bewafa Chai Wala, Patna)
संदीप कुमार (Sandeep Kumar) जो कि पटना के रहने वाले हैं उन्हें प्यार में अपनी प्रेमिका से ऐसा धोखा मिला कि उन्होंने “बेवफा चाय वाला” के नाम से दुकान (Tea Shop) खोल ली। संदीप की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पटना के रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय से हुई है। दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बी.डी.कॉलेज (B.D College Patna) पटना से स्नातक (Graduation) तक कि पढ़ाई की।
कॉलेज के दिनों में प्यार
संदीप के पिता का नाम मनोज कुमार पटेल और उनके माता का नाम शांति देवी है। 2015 की बात है संदीप कुमार सामान्य लड़कों की तरह ही कॉलेज में पढ़ते थे। कॉलेज (College) के दिनों में ही उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया। संदीप ने लड़की से प्यार का इजहार किया और उसने इनके प्यार को स्वीकार भी कर लिया। संदीप का रिश्ता 4 साल तक काफी अच्छा चला।
प्रेमिका ने की बेवफाई
संदीप का 2015 से चला आ रहा प्यार 2019 में टूट गया। संदीप की प्रेमिका ने उनके साथ बेवफाई कर दी। संदीप को इस बेवफाई से गहरा झटका भी लगा। उन्हें विश्वास नही हो पा रहा था कि क्या ऐसा भी हो सकता है। वह काफी टूट से गए पर उन्होंने खुद को गलत रास्ते पर ले जाने से अच्छा खुद को एक सफल व्यक्ति बनाने का सोचा।
चाय की दुकान खोली
संदीप कुमार ने खुद को संभालते हुए चाय की दुकान खोलने की ठान ली। उन्होंने अपने दुकान की पहली नींव बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड (Patna Boring Road Bewafa Chai Wala) इलाके में डाली और इस दुकान का नाम उन्होंने अपने ज़िंदगी के कहानी से जोड़कर “बेवफा चाय वाला” रख डाला।
पटना में काफी प्रसिद्ध
कुछ दिनों में ही संदीप की दुकान चल पड़ी और उन्हें दुकान से अच्छा मुनाफा (Profit) होने लगा। अब पटना में जो भी आता उनके दुकान के नाम को देखकर इसकी वजह जानना चाहता है। संदीप अब बिहार में काफी लोकप्रिय (Popular) भी हो गए हैं। लोग उनकी कहानी जानकर उनकी तारीफ भी करते हैं।
दुकान में दो स्कीम
संदीप के दुकान में दो स्कीम (Scheme) है। जिसे प्यार में धोखा मिला है वैसे लोगों के लिए उन्होंने 10 रुपये वाली स्कीम रखी है। वहीं उन्होंने प्रेमी जोड़ों के लिए 15 रुपये की स्कीम रखी है। The Logically से बात करते हुए वह कहते हैं कि प्यार में धोखा खाए लोगों के पास अधिक पैसे नही होते हैं इसलिए उनसे 10 रुपये लेते हैं वहीं प्रेमी युगलों के पास पैसों के साथ-साथ खुशियां भी होती हैं इसलिए 15 रुपये की मांग होती है।
बनारस में भी स्टॉल
संदीप पटना में 3 स्टॉल चलाते हैं साथ ही साथ उन्होंने बनारस (Banaras) में भी एक स्टॉल की शुरुआत कर दी है। यानी कि अभी कुल 4 स्टॉल के मालिक संदीप बन चुके हैं। उनका कहना है कि एक स्टॉल पर करीब 80 लीटर दूध की खपत हो जाती है जिससे आमदनी भी अच्छी होती है। संदीप भविष्य में अन्य जगहों पर भी स्टॉल (Tea Stall) खोलने के विचार में हैं।
कई पर्व-त्योहार (Festival) के मौकों पर संदीप अपने सभी चाय स्टॉल पर लोगों को फ्री में चाय पिलाते हैं। इस बार रक्षाबंधन के दिन उन्होंने महिलाओं के लिए फ्री में चाय की व्यवस्था की थी। साथ ही साथ अन्य खास मौकों पर वह इस तरह की व्यवस्था करते रहते हैं। उनका कहना है कि “सेवा ही धर्म है”।
क्या कहते हैं संदीप
Kurmi World से बात करते हुए संदीप ने कहा कि वह सभी प्रेमी जोड़ों से यह निवेदन करते हैं कि अगर किसी को प्यार में धोखा मिले तो उसे गलत रास्ता बिल्कुल नही अपनाना चाहिए। सही रास्ते पर चलते हुए एक सफल आदमी बन के इसका जबाब देना चाहिए। उनका कहना है कि एक सफल व्यक्ति ही समाज में इज्जत पाता है। इंसान को अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा चलते रहना चाहिए।
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।