अयोध्या, अमन वर्मा मामले में 15 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं हुई तो होगा थाना घेराव: ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, पूराकलन्दर | 11 अप्रैल 2025

ग्राम शांतिपुर, थाना पूराकलन्दर निवासी अमन वर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों व समाज के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 15 अप्रैल तक दुर्घटनाकारित वाहन को सीज नहीं किया गया व आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 19 अप्रैल को थाना पूराकलन्दर का घेराव किया जाएगा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी विवेचक द्वारा न तो वाहन की जब्ती की गई है, न ही आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हुई है, जबकि पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विवेचक जानबूझकर लापरवाही बरत रहे हैं और आरोपी वाहन स्वामी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं

⚫ क्या है मामला?

घटना 6 अप्रैल को तब हुई जब अमन वर्मा (पुत्र ब्रम्हादीन वर्मा) अपने घर से रामपुर भगन बाजार जा रहे थे। कोड़री बाजार के निकट स्थित प्राइमरी पाठशाला कर्मा कोड़री के पास एक सफेद स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में एफआईआर संख्या 156/2025, धारा 281 व 106 बीएनएस के तहत थाना पूराकलन्दर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

⚫ निष्क्रियता पर उठे सवाल

ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटनाकारित वाहन का विवरण उपलब्ध होने के बावजूद अब तक मुकदमे में उसे सम्मिलित नहीं किया गया, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

⚫ ग्रामीणों का अल्टीमेटम

परिजनों व ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि अगर 15 अप्रैल तक पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 19 अप्रैल को क्षेत्रवासी थाना पूराकलन्दर का घेराव करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में अनिल वर्मा, डॉ. सर्वेश वर्मा, दिलीप वर्मा, सुरजीत वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, मायाराम वर्मा, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।