अयोध्या कुर्मी समाज की बेटी डॉ. ममता चौधरी ने हासिल की पीएचडी, पति अशोक वर्मा कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित नाम है

शिक्षा, कृषि और उद्योग में कुर्मी समाज की एक प्रेरणादायक उपलब्धि
डॉ. ममता चौधरी और श्री अशोक कुमार वर्मा: समर्पण, विद्वता और प्रगति का प्रतीक दंपती
देश और समाज को गौरवान्वित करने वाली खबर! अयोध्या जनपद के मसौधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा अरुवावा (पूरे हिमराज का पुरवा) निवासी डॉ. ममता चौधरी जी एवं श्री अशोक कुमार वर्मा जी ने शिक्षा, कृषि और उद्योग क्षेत्र में अपनी असाधारण उपलब्धियों से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे कुर्मी समाज को सम्मानित किया है।
डॉ. ममता चौधरी जी ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से अंग्रेज़ी साहित्य में पीएच.डी. (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध विषय था — "Class Consciousness in Select Indian English Novels", जिसमें उन्होंने अरविंद अडिगा की The White Tiger, कमला मार्कंडया की A Handful of Rice, रूपा बजवा की The Sari Shop और नील मुखर्जी की The Lives of Others जैसे उपन्यासों में वर्ग चेतना का सघन विश्लेषण प्रस्तुत किया।
29 जुलाई 2025 को उन्हें पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। शोधकाल के दौरान उन्होंने 6 शोध पत्र, 2 शोध सार, 2 पुस्तक अध्याय, और 1 पत्रिका लेख प्रकाशित किए, जो उनकी गंभीर अकादमिक सोच और लेखन क्षमता को दर्शाते हैं।
उनके पति श्री अशोक कुमार वर्मा जी, श्री राम संवारे वर्मा जी के सुपुत्र तथा अधिवक्ता श्री विमल वर्मा जी के अनुज हैं। वे कृषि विज्ञान और उद्योग जगत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने 2009 में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या से B.Sc. Agriculture तथा 2012 में नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल से M.Sc. Agronomy (Forage Production) की डिग्री प्राप्त की।
अपने करियर की शुरुआत ABRO इंडिया में फ़ार्म मैनेजर के रूप में करने के बाद वे 2016-18 तक पतंजलि ग्रुप में चीफ मैनेजर (फॉरेज) के पद पर रहे। वर्तमान में वे एक प्रसिद्ध अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर टेक्नो-कमर्शियल मैनेजर (एंजाइम्स और फॉरेज) के पद पर कार्यरत हैं और लखनऊ में स्थायी रूप से निवास करते हैं।
यह दंपती न केवल अयोध्या जिले बल्कि सम्पूर्ण कुर्मी समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। शिक्षा, शोध, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में इनकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता अत्यंत सराहनीय है।
कुर्मी वर्ल्ड परिवार की ओर से डॉ. ममता चौधरी जी को पीएच.डी. की उपाधि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।