- मुख्य /
- समाचार /
- राजनीतिक जगत
नीतीश कुमार ने की थी इंटरकास्ट मैरिज, पिता ने तिलक में लिया 22 हजार रुपये दहेज तो हो गए थे ख़फा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन 1 मार्च को होता है, उनके जन्मदिन को जनता दल यूनाइटेड के सदस्य “विकास दिवस” के रूप में मनाते हैं
Nitish Kumar Lovestory: एक वक्त अपनी शिक्षिका पर ही नीतीश कुमार का दिल आ गया था। नीतीश की राजनीतिक जिंदगी जितनी ही दिलचस्प उनकी प्रेम कहानी भी है। नीतीश की पत्नी मंजू नीतीश के बगल कि सियोदा गांव से ही थीं। पटना के मगध महिला कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा थीं। आइए जानते हैं नीतीश कुमार की प्रेम कहानी –
उस वक्त किया था कोर्ट मैरिज: परिवार के सहमति के साथ उन दोनों का शादी फिक्स हुई। शादी फिक्स होने के चंद दिनों बाद नीतीश को भनक लग गई कि उनके पिता ने मंजू के पिता से तिलक के रूप में 22,000 रुपए लिये हैं। बस फिर नीतीश अपने पिता और दहेज के विरोध मे खड़े हो गए। नीतीश ने ना सिर्फ दहेज का विरोध किया बल्कि जश्न या समारोह का भी विरोध किया। इस वजह से दोनों की 1973 में कोर्ट मैरिज हुई थी।
दोनों का विभिन्न धर्मों से था ताल्लुक: नीतीश कुमार कुर्मी जाति से आते हैं, जो ओबीसी समुदाय के अंदर आता है और उन्होंने कभी इसी जाति के लवकुश समीकरण पर पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी को हासिल किया था। वहीं, नीतीश की पत्नी मंजू का ताल्लुक कायस्थ जाति यानी सामान्य वर्ग से था।
गंभीर बीमारी से हुआ था निधन: 2007 में रेस्पिरेटरी फेल होने और सीवियर बाइलेटरल निमोनिया होने के वजह से मंजू का निधन दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में हो गया था। अंतिम वक्त मंजू पटना में शिक्षिका के रूप मे कार्यरत थीं। पत्नी की अर्थी को कंधे पर उठाकर चिता तक ले जाने के दौरान लगातार रोते हुए उनकी तस्वीरों मंजू से उनकी मोहब्बत बयां कर रही थीं।
बेटा निशांत भी है इंजीनियर: नीतीश और मंजू के एक बेटे हैं निशांत। निशांत का विवाद और सुर्खियों से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं हैं।हालांकि निशांत को कभी-कभी नीतीश कुमार के साथ खास मौकों पर देखा जाता है। अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं। नीतीश ने जहां बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई की है वहीं, निशान्त बीआईटी मिसरा से ग्रैजुएट हैं।