- मुख्य /
- समाचार /
- खेत खलिहान
ये किसान डेयरी फार्मिंग में दूध बेचने के बजाए इस काम से कमा रहा लाखों, जानें तरीका

डेयरी फार्मिंग में किसानों को बहुत सी समस्याएं आती हैं। इन्ही में से एक समस्या है कि किसानों को इतनी मेहनत और खर्चा करने के बाद भी किसानों को दूध का रेट अच्छा नहीं मिल पाता। किसानों के फार्म का दूध ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक बिकता है। यानि दूध से किसानों को कमाई नहीं होती और फार्म का खर्चा भी बहुत मुश्किल से निकलता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि डेयरी फार्म में दूध से नहीं बल्कि किसी और चीज से पैसा कमा रहा है। इस डेयरी फार्म का नाम पटेल डेयरी फार्म है और ये मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है। इस फार्म पे कुल 40 से 45 पशु हैं और इन्होने भैंस और गाय दोनों ही रखी हुई हैं।
इस फार्म के मालिक राजू पटेल का कहना है कि बचपन से ही उन्हें पशुपालन का शौंक है क्योकि उनके दादा जी के समय से उनका परिवार पशुपालन कर रहा है। इस किसान का कहना है कि वो दूध के बजाए कटड़ियाँ तैयार करके बेचने में बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हैं। यानि कि ये किसान ब्रीडिंग पर ज्यादा ध्यान देता है और अच्छे पशु तैयार करके उन्हें बहुत बढ़िया कीमत पर बेच देता है।
इस किसान का कहना है कि किसान सिर्फ दूध पर निर्भर ना रहें क्योकि दूध का रेट अच्छा नहीं मिल पाता जिसके कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। पशुओं की डाइट और नस्ल पर ज्यादा ध्यान देकर किसान अच्छे पशु तैयार कर सकते हैं और कम से कम 3 से 4 लाख रुपए सालाना पशु बेचकर ही कमा सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र : किसान साथी यदि खेती किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें kurmiworld.com@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फ़ोन नम्बर +91 9918555530 पर कॉल करके या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं Kurmi World के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल ।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।