- मुख्य /
- समाचार /
- खेत खलिहान
किसान ने गैराज में बना दिया ‘कैप्टन बस्ती’ कम्बाईन हारवेस्टर
सामान्य कम्बाईन हारवेस्टर से सस्ता व कारगर है आज्ञाराम वर्मा का ‘कैप्टन बस्ती’
वर्तमान में कृषि कार्य का पूरी तरह से मशीनीकरण हो चुका है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की कृषि कार्य में दखलंदाजी बढ़ गई है। कृषि से संबंधित हर उपकरण का निर्माण कोई न कोई बड़ी कंपनी कर रही है। लेकिन इन्हीं कंपनियों के बीच उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सम्मानित किसान आज्ञाराम वर्मा ने ‘कैप्टन बस्ती’ नामक एक कम्बाईन हारवेस्टर का निर्माण किया है। कम लागत में तैयार यह हारवेस्टर आम कम्बाईन हारवेस्टर की अपेक्षा सस्ता है और कारगर है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कप्तानगंज ब्लॉक के खरका देवरी गांव के प्रगतिशील किसान आज्ञाराम वर्मा को उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार कई पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है। आज्ञाराम वर्मा वर्ष 2015 से ‘कैप्टन बस्ती’ नामक कम्बाईन हारवेस्टर पर कार्य कर रहे हैं। 2016 में उन्हें पहली सफलता मिली। हालांकि शुरूआती दिनों में उनका कम्बाईन हारवेस्टर अधिक कारगर नहीं रहा। इसलिए वह इसमें लगातार सुधार करते रहें। फिलहाल उनके द्वारा ईजाद किया गया 2018 मॉडल ‘कैप्टन बस्ती’ नामक कम्बाईन हारवेस्टर अत्यधिक कारगर है। हालांकि लॉकडाउन का असर उनपर भी पड़ा है और इस बार वह केवल 4 कम्बाईन हारवेस्टर ही बना पाए, जो कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे हैं।
किसान आज्ञाराम वर्मा, कैप्टन बस्ती मिनी कम्बाईन हारवेस्टर के निर्माता
इन जिलों में चल रहा है ‘कैप्टन बस्ती’:
प्रयागराज, औरैया, संत कबीरनगर और गोरखपुर
हारवेस्टर की खासियत:
40 मिनट में एक बिगहा गेंहू की कटाई करता है। गेंहू और भूसा को पूरी तरह से अलग करता है। भूसा बारीक होता है। इसका इस्तेमाल हम चारा के लिए करते हैं। अन्य कंपनियों ने भी इस मॉडल का कॉपी किया है।
लागत:
‘कैप्टन बस्ती’ की लागत 4.5 लाख रुपए है, जो कि अन्य कम्बाईन हारवेस्टर से लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए तक सस्ता है।
इन कार्यों के लिए भी हो चुके हैं सम्मानित:
आज्ञाराम वर्मा धान, गेंहू, गन्ना, सरसो की नई प्रजाति विकसित करने के लिए भी सम्मानित हो चुके हैं। मोबाइल सोलर पम्प भी बना चुके हैं।
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।