Image

21 अप्रैल का विशेष इतिहास में

सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री। देश स्वतंत्र होने से पहले 21 अप्रैल 1947 को भारत के इंडियन सिविल सर्विसेस (आज के आईएएस) के अफसरों की पहली टुकड़ी पास होकर आयी। उन्हें मार्गदर्शन करते हुए सरदार पटेल जी ने उन्हें 5 महत्त्व की बातें देश कल्याण के लिए बतायी

1) अमीर गरीब यह बिना भेदभाव काम करें।

2) सादगी से रहें और भ्रष्टाचार कहीं भी पनपने ना दें।

3) देश के आखरी गाँव के आखरी कोने तक सरकार की योजनाओं के लाभ पहुँचाएँ। योजनाओं की जानकारी ही नहीं, असली लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाएँ।

4) देश के प्रति / देश की जनता के प्रति एकनिष्ट रहें।

5) कोई भी अफसर राजनीति में ना उतरें या राजनीति ना करें।

ऐसे दूरदृष्टि के नेता तब होकर गए इसलिए आज देश खड़ा है। धरातल पर काम करना महत्त्व कार्य है।

 

(इस पोस्ट में दिएँ फोटोज में लिखी सभी लाइन्स भी पढ़ें। अपने अफसरों के साथ कितनी सादगी से सरदार साहब मिलते थे यह भी देखें )