Image

इस शख्स ने बनाया 40 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम करने वाला एयर फिल्टर, पीएम मोदी ने की तारीफ

मयूर पाटिल युवा इंजीनियरों और इनोवेटर्स के एक समूह के साथ अपने आविष्कारों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसा एयर फिल्टर पेश किया है जो वाहनों में कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकता है और वाहनों के माइलेज को बढ़ा सकता है।

पुणे स्थित स्मॉल स्पार्क कॉन्सेप्ट्स के संस्थापक और निदेशक मयूर पाटिल ने एयर फिल्टर तकनीक बनाने के लिए अटल न्यू इंडिया चैलेंज (एएनआईसी) पहल के तहत 90 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त जुटाई थी।

इस अनुदान के जरिये मयूर एयर फिल्टर के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक कारखाना स्थापित कर पाये हैं। मयूर की इस उपलब्धि को लेकर खुद पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 83वें संस्करण में उनके साथ बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी है। मयूर की यह तकनीक वाहनों में कार्बन उत्सर्जन को 40 प्रतिशत तक कम कर सकती है और ईंधन क्षमता को बढ़ा सकती है।

मयूर पाटिल

हिन्दू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, “कुछ साल पहले अगर कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता था तो परिवार के बड़े लोग उसे नौकरी खोजने की सलाह देते थे ताकि उसे बिना किसी परेशानी के वेतन और सुरक्षा प्रदान हो सके। लेकिन आज वे उत्साह के साथ उनका समर्थन कर रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है। भारत के विकास की कहानी में हम नौकरी चाहने वालों का नहीं, बल्कि नौकरी देने वालों का देश बनेंगे।"

इसी के साथ भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

एक इनोवेटिव युवा उद्यमी मयूर पाटिल ने वाहनों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए एक उपकरण बनाया है। अटल इनोवेशन चैलेंज से लाभान्वित होकर उन्होंने अपने डिवाइस को विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त की।

बड़े काम का है ये एयर फिल्टर

मयूर पाटिल युवा इंजीनियरों और इनोवेटर्स के एक समूह के साथ अपने आविष्कारों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसा एयर फिल्टर पेश किया है जो वाहनों में कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकता है और वाहनों के माइलेज को बढ़ा सकता है।

2017-18 में क्षेत्रीय परिवहन निगम की 10 बसों में इसे सेट करने के बाद मयूर ने पाया कि ईंधन दक्षता में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि कार्बन उत्सर्जन में 40 प्रतिशत की कमी आई है। स्मॉल स्पार्क कॉन्सेप्ट्स के अनुसार एयर फिल्टर लगाने के बाद इंजन को चलाने के लिए कम ईंधन की जरूरत होती है।

मयूर जल्द ही रॉयल एनफील्ड के लिए बाइक फिल्टर ला रहे हैं, जो उनके अनुसार दिसंबर 2021 के मध्य तक 22 सौ रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध होगा। मयूर के अनुसार पारंपरिक फिल्टर की कीमत लगभग 700 रुपये है, लेकिन हर 6 हज़ार किलोमीटर पर इसे बदलने की जरूरत पड़ती है। जबकि उनका फिल्टर सफाई के साथ 20 गुना ज्यादा काम करेगा।

क्या हैअटल न्यू इंडिया चैलेंज

अटल न्यू इंडिया चैलेंज (ANIC) भारत सरकार द्वारा NITI Aayog के तहत एक अटल इनोवेशन मिशन (AIM) की पहल है। यह पहल टेक्नालजी आधारित इनोवेटर्स के लिए उनके प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट करने के लिए अनुदान प्रदान कर उनकी मदद करती है।

इसके तहत उत्पाद राष्ट्रीय महत्व के होने चाहिए और सामाजिक रूप से प्रासंगिक होने चाहिए। इस कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप्स, एमएसएमई, शैक्षणिक संस्थानों और व्यक्तिगत इनोवेटर्स के आइडिया को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है।